जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Funny Jokes: जब पति की इस बात पर पत्नी ने गुस्सा होकर दिया धमाकेदार जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स
कल शाम को राजू बोर हो रहा था, फिर उसने अपनी पत्नी को बंदरिया बोल दिया।
तीन घंटे कब निकले पता ही नहीं चला,
उसे करीब ढाई सौ नए जानवरों के नाम भी पता चले।
खुश रहना तो कोई प्रेशर कुकर से सीखे,
नीचे आग लगी हुई हो फिर भी सीटी बजाता रहता है।
एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा - मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं,
कहते हैं कि तुम ही सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहो।
दूसरी सहेली बोली - ये मर्द ऐसे ही होते हैं,
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा।
लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए।
लड़की वाले - कितना कमा लेते हो?
लड़का - इस महीने दो करोड़ कमाया।
लड़की वाले - फिर क्या हुआ?
लड़का - बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हैंग हो गया
और सारी कमाई चली गई।