सब्सक्राइब करें

Jokes In Hindi: आधी रात को चोरी करने घर में घुसे चोर, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 07 Nov 2025 11:40 AM IST
सार

Viral Jokes: जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है।

विज्ञापन
Funny jokes in hindi pati patni new jokes girlfriend boyfriend jokes jija sali new jokes chor police chutkule
वायरल जोक्स - फोटो : freepik

Hindi Jokes, Chutkule In Hindi: जोक्स और चुटकुले आपके तनाव को कम करने का काम करते हैं, जिससे आप प्रसन्न रहते हैं और सकारात्मक भी सोचते हैं। हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ  मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले  (Chutkule) लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन ठहाकेदार चुटकुलों (Funny Chutkule) को पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। तो देर किस बात की है, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला... 



आधी रात को चोरी करने घर में घुसे चोर
चोरों ने बैडरूम में आदमी को रस्सी से बांध दिया और
चाकू दिखाकर औरत को सारे जेवरात निकालने को कहा
औरत- जो आप को चाहिए ले लो, पर पहले उन्हें छोड़ दो
क्योंकि वो पड़ोसन के पति हैं, मेरे वाले आते ही होंगे......

Trending Videos
Funny jokes in hindi pati patni new jokes girlfriend boyfriend jokes jija sali new jokes chor police chutkule
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
पति की कब्र पर रोते हुए महिला बोली-
बेटा लैपटॉप मांग रहा है, बेटी को मोबाइल चाहिए
मेरे खुद के कपड़े पुराने हो गए हैं, क्या करूं?
तभी कब्र से घुटी-घुटी आवाज आई- मर गया हूं,
दुबई नहीं गया हूं.....


मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली- 
मैं जा रही हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे
उसी दिन से पति दारु पीन लगा, जुआ खेलने लगा
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा
उसने मान लिया कि, कुछ भी हो जाए स्वर्ग नहीं जाना......
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny jokes in hindi pati patni new jokes girlfriend boyfriend jokes jija sali new jokes chor police chutkule
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
एक कंजूस सेठ जब मरने को हुआ तो 
एक रिश्तेदार ने कहा- अब तो आप मर ही रहे हैं,
जाते-जाते समाज के लिए कुछ दे जाइए
सेठ- अब जान तो दे रहा हूं, 
इससे ज्यादा क्या चाहिए समाज को.....


Desi Cutkule: लव मैरिज को लेकर बेटे ने मां से कही ऐसी बात, पढ़कर खिलखिलाकर हंसेंगे आप

Funny jokes in hindi pati patni new jokes girlfriend boyfriend jokes jija sali new jokes chor police chutkule
फनी जोक्स - फोटो : freepik
डिप्रेशन के मरीज से बात करता हुआ डॉक्टर 
डॉक्टर- क्या तकलीफ है?
मरीज- सर मेरे दिमाग में बहुत उल्टे-पुलटे विचार आते हैं
डॉक्टर- कैसे विचार आते हैं?
मरीज- जैसे जब मैं यहां आया तो आपके ओपीडी में एक पेशेंट नहीं था,
तो मैं सोचने लगा कि आपके पास कोई पेशेंट नहीं है, कमाई कैसे होगी आपकी?
घर कैसे चलेगा आपका, इतना पैसा डाला पढ़ाई में, अब क्या करेंगे?
हॉस्पिटल बनाने में भी बहुत पैसा लगाया होगा, अब लोन कैसे चुकाएंगे?
ऐसे कुछ भी विचार आते रहते हैं
मरीज से बात करने के बाद अब डॉक्टर डिप्रेशन में है.....
 

पप्पू ऑपरेशन के लिए एक डॉक्टर के पास गया और
वहां रखी फूलों की माला को देखकर बोला-
ये फूलों की खुशबूदार माला किस के लिए है?
डॉक्टर- ये मेरे जीवन का पहला ऑपरेशन है,
सफल हुआ तो मेरे लिए, नहीं तो तुम्हारे लिए.....

विज्ञापन
Funny jokes in hindi pati patni new jokes girlfriend boyfriend jokes jija sali new jokes chor police chutkule
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik
अपने दोस्त के साथ गांव का एक भोला-भाला लड़का, 
शहर में एक शादी के रिसेप्शन में गया 
अंदर जाकर वो बहुत सारे सलाद के आइटम देखकर बोला-
अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है, कटी धरी है भाई.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed