सब्सक्राइब करें

Desi Cutkule: लव मैरिज को लेकर बेटे ने मां से कही ऐसी बात, पढ़कर खिलखिलाकर हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 07 Nov 2025 10:47 AM IST
सार

Viral Jokes: हंसना-मुस्कुराना हर किसी के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप प्रसन्न रहते हैं, तो तरोताजा और स्वस्थ महसूस करते हैं। हंसी इंसान को मानसिक तनाव और गंभीर बीमारियों से भी बचाती है।

विज्ञापन
Mother Son Funny Jokes Father Daughter Chutkule In Hindi  Whatsapp New Jokes Ladka Ladki Comedy Jokes
देवर-भाभी मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

Jokes In Hindi: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे....



बेटा- मां लव मैरिज करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या?

मां- बेटा तू जरुर किसी चुड़ैल के चक्कर में होगा और
ये सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा,
ये लड़कियां तो बस लड़कों को फंसाने में लगी रहती हैं,
जहां अच्छा लड़का दिखा वहीं शुरू
बच के रहना इनसे, मक्कार होती हैं ये
बेटा- ऐसा कुछ नहीं है मां, वो तो पिताजी बता रहे थे कि 
आप दोनों की लव मैरिज है......
Trending Videos
Mother Son Funny Jokes Father Daughter Chutkule In Hindi  Whatsapp New Jokes Ladka Ladki Comedy Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
दामाद- आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है
सास- हां दामाद जी मालूम है, तभी तो उसे कोई ढंग का 
लड़का नहीं मिला.....


दामाद- एक बात समझ नहीं आती सासू मां
सास- कौनसी बात?
दामाद- जब बच्चा पैदा होता है, मां उसके सर पर हाथ फेरती है
तो उसके बाल बढ़ना चालू होते हैं, लेकिन शादी के बाद जब बीवी
सर पर हाथ फेरती है तो बाल उड़ना चालू हो जाते हैं
दामाद की बात सुनकर सास की बोलती बंद हो गई.......
विज्ञापन
विज्ञापन
Mother Son Funny Jokes Father Daughter Chutkule In Hindi  Whatsapp New Jokes Ladka Ladki Comedy Jokes
चटपटे चुटकुले - फोटो : freepik
टीचर- टेंस कितने प्रकार के होते हैं?
पप्पू- तीन प्रकार के प्रेजेंट टेंस, पास्ट टेंस और फ्यूचर टेंस
टीचर- शाबाश, अब उदाहरण दो
पप्पू- कल मैने पड़ोसी की बेटी को देखा था, 
आज प्यार करता हूं, कल भगा कर ले जाऊंगा
पप्पू के उदाहरण सुनकर टीचर बेहोश......


Funny Jokes: भिखारी ने महिला से मांगे 5 रुपये, फिर जो हुआ पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे बेहाल

Mother Son Funny Jokes Father Daughter Chutkule In Hindi  Whatsapp New Jokes Ladka Ladki Comedy Jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
पप्पू- भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो? 
भगवान- खाली हाथ क्यों आए? नारियल केला और सेब नहीं लाए? 
पप्पू- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो.....


एक दिन भगवान ने की पप्पू की मेमोरी डिलीट कर दी
फिर भगवान ने पप्पू से पूछा- तुम्हें कुछ याद है?
पप्पू- जी, मुझे मेरी बीवी का नाम याद है
भगवान- पूरा सिस्टम फॉर्मैट कर दिया पर वायरस
फिर भी रह गया..... 
विज्ञापन
Mother Son Funny Jokes Father Daughter Chutkule In Hindi  Whatsapp New Jokes Ladka Ladki Comedy Jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
पति (पत्नी से)- मैं तुम्हे एक कविता सुनाऊं
पत्नी- हां
पति- पत्नी घर की रानी है, करती अपनी मनमानी है
काम बताओ तो चिढ़ जाएगी, शॉपिंग कराओ तो खिल जाएगी.....
 

Viral Jokes: सास- सामने वाले घर में कब से झगड़ा हो रहा है, दामाद का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed