सब्सक्राइब करें

Hindi Jokes: गर्लफ्रेंड- तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो? बॉयफ्रेंड का जवाब सुन हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 25 Nov 2025 02:14 PM IST
सार

Hindi Jokes: अगर आप भी स्ट्रेस और हेल्थ प्रॉब्लम्स से दूर रहना चाहते हैं तो रोज थोड़ा-बहुत हंसना अपनी आदत में शामिल कर लीजिए। नीचे दिए गए जोक्स और चुटकुले पढ़कर आप मन हल्का कर सकते हैं और चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी।

विज्ञापन
Hindi Jokes Boyfriend Girlfriend Jokes in Hindi Majedar Chutkule in Hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को फिट रखना किसी मिशन से कम नहीं रह गया है। काम का बोझ इतना बढ़ गया है कि लोग दिन-भर टेंशन में ही जीते हैं। यही वजह है कि कम उम्र में ही कई तरह की दिक्कतें और बीमारियां दस्तक देने लगती हैं। अगर आप भी स्ट्रेस और हेल्थ प्रॉब्लम्स से दूर रहना चाहते हैं तो रोज थोड़ा-बहुत हंसना अपनी आदत में शामिल कर लीजिए। नीचे दिए गए जोक्स और चुटकुले पढ़कर आप मन हल्का कर सकते हैं और चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी।



बॉस: तुम रोज लेट क्यों आते हो?
कर्मचारी: सर, क्या करूं… सपनों में भी ऑफिस आ जाता हूं, तो सुबह उठकर मन नहीं करता फिर से आऊं।
बॉस: बहुत मजाकिया हो गए हो?
कर्मचारी: नहीं सर, मजाकिया तो आप हैं… सपनों में ओवरटाइम भी लगवाते हो!

Trending Videos
Hindi Jokes Boyfriend Girlfriend Jokes in Hindi Majedar Chutkule in Hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

मरीज: डॉक्टर साहब, मुझे नींद ही नहीं आती।
डॉक्टर: सोने से पहले भेड़ें गिन लिया करो।
अगले दिन मरीज: डॉक्टर साहब, गिनते-गिनते 300 भेड़ें कूद गईं… अब बताइए इन सबको पकड़े कौन?

पत्नी: सुनो, मैं कुछ दिनों के लिए मायके जा रही हूं।
पति (खुशी छिपाते हुए): हां हां, जाओ… थोड़ा चेंज तो जरूरी होता है।
पत्नी: अच्छा? तो मैं चेंज हूं?
पति: अरे नहीं, नहीं… मेरा मतलब था कि मैं कैश हूं!

विज्ञापन
विज्ञापन
Hindi Jokes Boyfriend Girlfriend Jokes in Hindi Majedar Chutkule in Hindi
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
टीचर: बताओ, नींद क्यों आती है?
स्टूडेंट: क्योंकि सपने भी पढ़े-लिखे होते हैं… वो भी पढ़ाई से भागते हैं, इसलिए हमें नींद में ले जाते हैं!


पड़ोसी: भाई साहब, आपका बेटा मेरा मोबाइल चुरा रहा था!
पिता: अच्छा हुआ पकड़ा गया… मैं दो दिन से सोच रहा था इससे बात कैसे करूं!
 
Hindi Jokes Boyfriend Girlfriend Jokes in Hindi Majedar Chutkule in Hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
ग्राहक: वेटर, ये दाल में इतना पानी क्यों?
वेटर: सर, आज हमारी दाल बहुत इमोशनल हो गई थी… रोते-रोते पानी गिर गया!

ट्रेनर: आज से डाइट में चीनी बंद, तली चीजें बंद और कोल्ड ड्रिंक बंद।
मैं: भाई, खुला क्या है?
ट्रेनर: दरवाजा… चाहो तो अभी निकल सकते हो!
विज्ञापन
Hindi Jokes Boyfriend Girlfriend Jokes in Hindi Majedar Chutkule in Hindi
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik

गर्लफ्रेंड: तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो?
बॉयफ्रेंड: जानू, तुम्हारे लिए तो मैं दुनिया बदल दूं।
गर्लफ्रेंड: अच्छा पहले अपनी DP तो बदल दो।
बॉयफ्रेंड: DP बदलने में 3–4 बार क्रॉप आता है… दुनिया बदलना आसान है!

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed