सब्सक्राइब करें

Funny Jokes: बहू से सास- क्यों मार रही हो बच्चे को? वजह पढ़कर आप भी लगाएंगे ठहाके

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Mon, 24 Nov 2025 10:41 AM IST
सार

Jokes: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए।

विज्ञापन
Saas Bahu Funny Chutkule Pati Patni Viral Jokes In Hindi Girl Boy Whatsapp Funny Jokes 2025
viral funny jokes - फोटो : freepik

Viral Funny Jokes: सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है। हंसने से इंसान अपने प्रति सकारात्मक रहता है और मानसिक रूप से हल्का भी महसूस करता है। हंसना एक ऐसा प्राकृतिक व्यायाम है जो इंसान को न सिर्फ मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। यही वजह है कि बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स भी इंसान को रोज हंसने की सलाह देते हैं। इसलिए आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ धमाकेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की है,चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....



सास (बहू से)- क्यों मार रही हो बच्चे को? 
बहू- मैंने कहा पढ़ ले, अच्छी बीवी मिलेगी
सास- तो इसमें मारने वाली क्या बात है?
बहू- ये कहता है कि पापा भी तो खूब पढ़े लिखे थे......


बहू को आराम से बैठा देख सास बोली-
घर का कुछ काम कर लिया करो
बहू- मैं गर्मियों में काम नहीं करती
सास- और सर्दियों में
बहू- गर्मियों के आने का इंतजार.....

Trending Videos
Saas Bahu Funny Chutkule Pati Patni Viral Jokes In Hindi Girl Boy Whatsapp Funny Jokes 2025
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला-
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना?
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है
पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे
और किस्सा खत्म कर मेरा.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Saas Bahu Funny Chutkule Pati Patni Viral Jokes In Hindi Girl Boy Whatsapp Funny Jokes 2025
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
नौकर- सेठ जी छुट्टी दे दो, गांव जाना है
सेठ- पर गांव क्यों जाना है?
नौकर- मेरी शादी है इसलिए 
सेठ- कितने दिनों की छुट्टी चाहिए?
नौकर- ये तो बहू का चेहरा देखकर ही बता पाऊंगा....
 

Viral Jokes: बस में खड़े लड़के ने लड़की से कही ऐसी बात, पढ़कर खिलखिलाकर खूब हंसेंगे आप

Saas Bahu Funny Chutkule Pati Patni Viral Jokes In Hindi Girl Boy Whatsapp Funny Jokes 2025
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड चुटकुले - फोटो : freepik
लड़का- नाश्ता कर लिया?
लड़की- हां बेबी 
लड़का- क्या खाया?
लड़की- ब्रेड बटर
लड़का- मैंने फोन किया था, तुम्हारी मम्मी ने बताया कि
तुम चाय के साथ बासी रोटी ठूंस के खा रही हो.....


लड़का- औरतें अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं?
लड़की- ताकि लड़कों का ध्यान रहे कि,
जिस प्लॉट पर उनकी नजर है
उसका भूमि पूजन हो गया है...... 
विज्ञापन
Saas Bahu Funny Chutkule Pati Patni Viral Jokes In Hindi Girl Boy Whatsapp Funny Jokes 2025
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
साली ने ऊंगली के इशारे से जीजा को बुलाया
जीजा- बोलो क्या काम है?
साली- कुछ नही जीजा जी, बस ऊंगली की 
ताकत चेक कर रही थी.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed