आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को फिट रखना किसी मिशन से कम नहीं लग रहा। काम का दबाव, जिम्मेदारियां और हर वक्त की टेंशन ने लोगों को कम उम्र में ही तरह-तरह की परेशानियों से घेरना शुरू कर दिया है। ऐसे माहौल में अगर आप अपने दिमाग को हल्का रखना चाहते हैं और बीमारी-तनाव से थोड़ा दूर रहना है तो रोज थोड़ा-सा हंसना अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल कर लीजिए।
Viral Jokes: गर्लफ्रेंड- पता है आज मैं क्या चाहती हूं? बॉयफ्रेंड ने दिया ऐसा जवाब कि लड़की के उड़ गए होश
Viral Jokes: इसी बात पर हम आपके लिए कुछ मजेदार और चुटीले चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा। तो चलिए, बिना देर किए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का छोटा सा सफर।
पड़ोसी: "भाई, तुम इतने शांत कैसे रहते हो?"
मैं: "सर, मैं सबको हंसाकर अपनी टेंशन कम करता हूं!"
पड़ोसी: "अच्छा? तो तुम्हारी पत्नी कहां है?"
मैं: "वही तो मुझे हंसाकर अपनी टेंशन कम करती है!"
मरीज: "डॉक्टर साहब, नींद नहीं आती।"
डॉक्टर: "रात को सोते समय भेड़ें गिन लिया करो।"
अगले दिन मरीज: "डॉक्टर साहब, भेड़ें गिनते-गिनते 400 हो गईं फिर याद आया कि गिनती में गलती हुई, तो मैं पीछे से फिर से गिनने लगा। रात ही निकल गई!"
गर्लफ्रेंड: "तुम्हें पता है, आज मैं क्या चाहती हूं?"
बॉयफ्रेंड: "हां, मैं भी यही सोच रहा था… आज तुम खुश दिख रही हो, तो शायद महंगा वाला गिफ्ट चाहिए!"
गर्लफ्रेंड: "वाह! तुम मुझे बहुत अच्छे से जानते हो!"
पत्नी: "तुम्हें फोन से इतना प्यार क्यों है?"
पति: "क्योंकि तुम फोन की बैटरी की तरह कम नहीं होती… तुम तो हर बात पर चार्ज हो जाती हो!"
इंटरव्यूअर: "आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है?"
उम्मीदवार: "सर, मैं हर समस्या का हल ढूंढ लेता हूं!"
इंटरव्यूअर: "और कमजोरी?"
उम्मीदवार: "सर, समस्या ढूंढने में ही आधा दिन निकल जाता है!"
टीचर: "बताओ, मोबाइल फोन किसने बनाया?"
पप्पू: "सर, मोबाइल तो इंसान ने बनाया पर हमारे स्कूल में उसका गलत इस्तेमाल चोर बनाता है। हर महीने मेरा फोन गायब हो जाता है!"
दोस्त: "शादी के बाद तुम्हारी लाइफ में क्या बदलाव आया?"
शादीशुदा आदमी: "पहले मैं सोचता था कि घर में कौन क्या कहेगा… अब मुझे सोचने की भी इजाजत नहीं है!"
पत्नी: "मैं वजन कैसे कम करूं?"
पति: "सबसे आसान तरीका है, सुबह-शाम 2 किमी चलो।"
पत्नी: "कहां तक?"
पति: "रसोई से थोड़ा दूर ताकि बार-बार खाने नहीं जाओ!"