Comedy Jokes: पत्नी: मैं घर छोड़कर जा रही हूं, पति ने दिया ऐसा जवाब कि बीवी के उड़ गए होश
Comedy Jokes: हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। तो चलिए, शुरू करते हैं मुस्कुराहटों और ठहाकों का ये मजेदार सफर…
विस्तार
जिस तरह ताजी हवा और पौष्टिक खाना किसी इंसान की अच्छी सेहत के लिए जरूरी माना जाता है, ठीक वैसे ही आपकी हंसी भी आपके शरीर और दिमाग को फिट रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप रोज सुबह-शाम थोड़ा समय हंसने में बिताने लगें तो कई तरह की बीमारियां, चाहे वो मन की हों या शरीर की आपसे कोसों दूर रह सकती हैं। इसी वजह से हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। तो चलिए, शुरू करते हैं मुस्कुराहटों और ठहाकों का ये मजेदार सफर…
पत्नी (शिकायत करते हुए): तुम मुझे पहले की तरह गुड मॉर्निंग क्यों नहीं बोलते?
पति: क्योंकि अब सुबह बोलने से पहले ही तुम्हारा गुड मॉर्निंग वाला मूड दिखाई दे जाता है।
स्टूडेंट: सर, पड़ोसी के यहां से।
टीचर: क्या मतलब?
स्टूडेंट: कल ही पापा कह रहे थे कि "यार, फिर से पड़ोसी की बिजली चमक गई।"
डॉक्टर: आपकी रिपोर्ट देखकर लगता है आप बहुत स्ट्रेस में रहते हैं।
मरीज: स्ट्रेस में कैसे न रहूं डॉक्टर साहब…
नेट स्लो हो तो दुनिया भी स्लो लगने लगती है।
पति: ठीक है, जाते समय लाइट बंद कर देना।
पत्नी: (2 मिनट बाद) मैं मजाक कर रही थी।
पति: मैं भी सिर्फ बिजली बचा रहा था…
पापा: 50 रुपये किस लिए चाहिए?
बेटा: पहले 50 दे दो, फिर कारण बताऊंगा।
दोस्त: भाई शादी कैसी चल रही है?
शादीशुदा दोस्त: चल नहीं रही…
खुद ही सब कुछ दौड़कर करना पड़ता है।
पत्नी: सुनिए, मेरी बात को कभी हल्के में मत लिया करो।
पति: ठीक है, वजन कितना हो गया?
दोस्त: यार, तेरे घर में इतनी शांति कैसे रहती है?
दूसरा दोस्त: क्योंकि मैंने Alexa की तरह wife को "Yes Dear" कमांड दे रखी है।