जिस तरह साफ हवा और पौष्टिक खाना किसी इंसान की अच्छी सेहत के लिए जरूरी होते हैं, ठीक उसी तरह हंसना भी आपके शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाता है। अगर आप रोज़ सुबह और शाम थोड़ी देर खुलकर हंसने की आदत बना लें, तो कई तरह की बीमारियां, चाहे वे मानसिक हों या शारीरिक, आपसे दूर ही रहेंगी।
Viral Jokes: पत्नी- औरत को बस तीन सुख चाहिए, पति- क्या? बीवी का जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Viral Jokes: इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं मुस्कुराहटों और ठहाकों का यह मजेदार सिलसिला…
मिंटू- क्योंकि माताजी ने पिताजी को कभी बोलने ही
नहीं दिया.....
पिंटू- जी, मैं कह दूंगा कुत्ता खा गया.....
बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है, पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं, तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है......
पत्नी (पति से)- औरत को बस तीन सुख चाहिए
पति- क्या?
पत्नी- सुंदर काया, पर्स में माया और एक आवाज में पति बोले-
अभी आया.....
डिप्रेशन के मरीज से बात करता हुआ डॉक्टर
डॉक्टर- क्या तकलीफ है?
मरीज- सर मेरे दिमाग में बहुत उल्टे-पुलटे विचार आते हैं
डॉक्टर- कैसे विचार आते हैं?
मरीज- जैसे जब मैं यहां आया तो आपके ओपीडी में एक पेशेंट नहीं था,
तो मैं सोचने लगा कि आपके पास कोई पेशेंट नहीं है, कमाई कैसे होगी आपकी?
घर कैसे चलेगा आपका, इतना पैसा डाला पढ़ाई में, अब क्या करेंगे?
हॉस्पिटल बनाने में भी बहुत पैसा लगाया होगा, अब लोन कैसे चुकाएंगे?
ऐसे कुछ भी विचार आते रहते हैं
मरीज से बात करने के बाद अब डॉक्टर डिप्रेशन में है.....