सब्सक्राइब करें

Desi Chutkule: आप कहां जा रहे हो? बूढ़े का जवाब सुनकर बुढ़िया की बोलती हो गई बंद

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Mon, 24 Nov 2025 10:53 AM IST
सार

Hindi Jokes: इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है।

विज्ञापन
Funny chutkule in hindi comedy latest jokes girlfriend boyfriend new jokes jija sali desi chutkule
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik

Chutkule In Hindi: स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे। 


 

एक बूढ़ा बस मैं सीट पर अकेला बैठा था
तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में बैठ गई
कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से बोली- आप कहां जा रहे हो?
बूढ़ा चुप बैठा रहा
बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी आप कहां जा रहे हो?
अब बूढ़े से चुप नहीं रहा गया और वो बोला-
तू बहुत सुंदर और जवान है बेटी, तेरे लिए लड़का
ढूंढने जा रहा हूं......
Trending Videos
Funny chutkule in hindi comedy latest jokes girlfriend boyfriend new jokes jija sali desi chutkule
टीचर-स्टूडेंट फनी जोक्स - फोटो : freepik
टीचर- तुम एक ही क्लास में तीन बार कैसे फेल हो गए?
चिंटू- मैम, मुझे तीन बार फेल होने के बाद पता चला था,
समबाहु और विषमबाहु राक्षसों के नहीं, त्रिभुजों के नाम थे......


टीचर- एक दिन ऐसा आएगा,जब पृथ्वी पर पानी नहीं रहेगा
सब जीव नष्ट हो जायेंगे, पृथ्वी तबाह हो जाएगी 
सोनू- मैडम जी, उस दिन भी स्कूल आना है क्या? 
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny chutkule in hindi comedy latest jokes girlfriend boyfriend new jokes jija sali desi chutkule
जोक्स इन हिंदी - फोटो : freepik
पत्नी- सुनो जी, आपने कामवाली बाई को
I love You बोल दिया क्या?
पति- नहीं तो, क्यों क्या हुआ?
पत्नी- कल तक मुझे मेम साहब बुलाती थी,
आज दीदी बुला रही है.....


Funny Jokes: बहू से सास- क्यों मार रही हो बच्चे को? वजह पढ़कर आप भी लगाएंगे ठहाके

Funny chutkule in hindi comedy latest jokes girlfriend boyfriend new jokes jija sali desi chutkule
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
एक मुर्गा अपने मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था
मालिक बहुत बीमार था और उसकी पत्नी उसके बगल में बैठी थी
मालिक की पत्नी बोली- आपको बहुत तेज बुखार है,
मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं
इतना सुनते ही मुर्गे के होश उड़ गए वो मालिक की पत्नी से बोला-
बहन जी, एक बार पैरासिटामोल देकर भी देख लो जरा......


वकील ने कटघरे में खड़ी खूबसूरत महिला से पूछा-
परसों रात तुम कहां थीं?
महिला- अपने पड़ोसी के साथ रेस्तरां गई थी
वकील ने दूसरा सवाल पूछा- और कल रात?
महिला- दूसरे पड़ोसी के साथ
वकील- तो फिर आज का क्या प्रोग्राम है?
इतने में दूसरा वकील चिल्लाया- Objection my lord
यह सवाल मैंने पहले ही कर लिया है.....
विज्ञापन
Funny chutkule in hindi comedy latest jokes girlfriend boyfriend new jokes jija sali desi chutkule
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
पिता (बेटे से)- जरा अपने कंप्यूटर का पासवर्ड बताना
बेटा- मैं डाल देता हूं 
पिता- बाप हूं तेरा, बता
बेटा- मैं डाल देता हूं न, आप से कुछ गलती हो जाएगी
पिता- मैं अनपढ़ नहीं हूं, बता जल्दी
बेटा- Papakisetting@flat202
बेटे का जवाब सुनकर पिता की बोलती बंद हो गई...


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed