सब्सक्राइब करें

Jokes In Hindi: तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खूबसूरत हो, साली का जवाब सुनकर जीजा के उड़ गए होश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 31 Jan 2026 11:11 AM IST
सार

Funny Jokes: हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।

विज्ञापन
Jija sali funny chutkule whatsapp new jokes pati patni comedy jokes joke of the day
जीजा साली जोक्स - फोटो : freepik

Hindi Chutkule: जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। इसके साथ ही तनाव से भी दूर रखते हैं। सेहतमंद रहने के लिए तनाव से दूर रहना है बहुत जरूरी है। अगर तनाव से बचना है, तो हर किसी को हंसना चाहिए। इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है। इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ वायरल हो रहे चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़कर ठहाके लगाने लगेंगे।



जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग करते हुए
वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खूबसूरत हो
साली- जीजू आप बड़े वो हो
जीजा- अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो?
साली- फोटोशॉप और कैमरा फिल्टर
जीजा बेहोश..... 


साली- जीजा जी आप क्या करते हैं?
जीजा- मैं तो पायलट हूं
साली- अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइंस में पायलट हैं आप?
जीजा- अरे मैं शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं
साली बेहोश......

Trending Videos
Jija sali funny chutkule whatsapp new jokes pati patni comedy jokes joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Amar ujala
सास (बहू से)-  सिर में बहुत दर्द हो रहा है
बहू- सिरदर्द होने पर कुछ देर अपनी बेटी से,
जरूर बात किया करो मांजी
सास- क्यों?
बहू- आपने सुना तो होगा मांजी, जहर ही जहर को मारता है...
विज्ञापन
विज्ञापन
Jija sali funny chutkule whatsapp new jokes pati patni comedy jokes joke of the day
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
शादी में गए पप्पू ने 7-8 गुलाबजामुन लिए और सबको
थोड़ा-थोड़ा खाकर प्लेट में रख लिया 
पास में खड़ा सुरेश ये सब देखकर बोला- 'मीठा है या नहीं'
ये चेक कर रहे हो क्या?
पप्पू- नहीं-नहीं, अब ये लुढककर रायता, अचार,
चटनी में नहीं घुसेंगे.... 


Funny Chutkule In Hindi: शादी हमेशा अपनी से बड़ी लड़की से ही करनी चाहिए, पढ़िए वायरल जोक्स


Most Funny Jokes: तलाक को लेकर पति ने पत्नी से कही ऐसी बात, पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

Jija sali funny chutkule whatsapp new jokes pati patni comedy jokes joke of the day
पति-पत्नी जोक्स - फोटो : freepik
पति (पत्नी से)- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना
पत्नी- ठीक है
कुछ देर बाद
पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी- नहीं अभी नहीं
पति- क्यों? 
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही
तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं?
पति बेहोश....


पति- आज रोटी कुछ मोटी नहीं बनी है?
पत्नी- बाहर बर्गर खाने के लिए इतना बड़ा मुंह खोल लोगे, 
लेकिन घर पर पत्नी और रोटी दोनों पतली चाहिए..... 
विज्ञापन
Jija sali funny chutkule whatsapp new jokes pati patni comedy jokes joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik
बॉयफ्रेंड- जानू मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है
गर्लफ्रेंड-  ये तो तुमने बहुत अच्छा किया
अब मुझे बार-बार कहना नहीं पड़ेगा कि अपना ख्याल रखना.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed