सब्सक्राइब करें

Funny Chutkule In Hindi: शादी हमेशा अपनी से बड़ी लड़की से ही करनी चाहिए, पढ़िए वायरल जोक्स

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 31 Jan 2026 10:18 AM IST
सार

Hindi Jokes: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के लिए सेहतमंद रहना बहुत जरूरी है। वर्तमान में सेहतमंद रहने के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो तनाव के साथ कई बीमारियां भी आपसे दूर रहती हैं।

विज्ञापन
Most Funny Jokes In Hindi Jija Sali Jokes Devar Bhabhi Jokes Pati Patni New Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Jokes, Chutkule In Hindi: बीते वर्षों में जिंदगी इतनी भागमभाग हो चुकी है कि सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गई है। लोगों को अपना ख्याल रखने का भी समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप हर दिन नियमित रूप से हंसते हैं, तो सेहत को काफी फायदा होता है। इसके साथ ही आप मानसिक तौर पर तरोताजा महसूस करते हैं।  आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Majedar Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।


पप्पू- शादी हमेशा अपनी से बड़ी लड़की से ही करनी चाहिए
गप्पू- ऐसा क्यों?
पप्पू- जब भी वो डांटें तो दिल कहे, कोई नहीं यार बड़ी है.... 
Trending Videos
Most Funny Jokes In Hindi Jija Sali Jokes Devar Bhabhi Jokes Pati Patni New Jokes
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले - फोटो : Freepik
एक अनपढ़ पत्नी रोते रोते बोली,
हाय यह क्या हो गया, पानी भी नहीं मांग सके
वॉटर वॉटर कहते हुए ही मर गए......


पति और पत्नी आपस में लड़ते हुए
पत्नी- तुम पागल, तुम्हारी बहन पागल
पति- तुम पागल, तुम्हारा भाई पागल
पत्नी- मेरे भाई को क्यों बोल रहे हो?
बहन को नहीं बोल सकते क्या
पति- तुम्हारे चक्कर में साली से भी बिगाड़,
लूं क्या अब...... 
विज्ञापन
विज्ञापन
Most Funny Jokes In Hindi Jija Sali Jokes Devar Bhabhi Jokes Pati Patni New Jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
एक औरत 'विधवा पेंशन' का फॉर्म भरने गयी
अधिकारी- कितना समय हो गया आपके पति को गुजरे?
महिला- वो तो अभी घर पर हैं
अधिकारी- फिर ताई फॉर्म क्यों भर रही?
महिला- साहब, सरकारी काम में टाइम तो लगता है न,
जब तक होगा, तब तक मर ही जाएंगे.....
 

Most Funny Jokes: तलाक को लेकर पति ने पत्नी से कही ऐसी बात, पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट


Jokes In Hindi: सास- तैयार होने में इतना टाइम लगता है, बहू ने दिया गजब का जवाब

Most Funny Jokes In Hindi Jija Sali Jokes Devar Bhabhi Jokes Pati Patni New Jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Freepik
ऑनलाइन क्लास लेती बेटी ने पिता से कहा-
बेटी- जब भी मैं ऑनलाइन क्लास लेती हूं,
आप कमरे में इधर से उधर मत घूमा करो
पिता- क्यों?
बेटी- मेरी मैडम का ध्यान भटक जाता है.....


सुरेश- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी?
टीटी- पांच बजे
सुरेश- लोकल?
टीटी - 9 बजे, आपको जाना कहां है?
सुरेश- कही नहीं, बस पटरी पर लेटकर सेल्फी लेनी है......
विज्ञापन
Most Funny Jokes In Hindi Jija Sali Jokes Devar Bhabhi Jokes Pati Patni New Jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
जीजा- केवल दो तरह के आदमी
औरत को समझ नहीं पाते
साली- कौन-कौन?
जीजा- कुंवारे और विवाहित
साली- और जो समझ जाते हैं वो?
जीजा- वो तो फिर साधु-संत बनकर
आश्रम पकड़ लेते हैं.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed