जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Jokes: जब संता ने बंता से कहा 'यार हमारे पूर्वज बंदर थे', बंता के जवाब को सुनकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी
पति (अपनी डायबिटीज पीड़ित बीवी से) - सेल्फ कंट्रोल तो
कोई तुमसे सीखे, मानना पड़ेगा।
पत्नी - वो तो है, लेकिन किस बात पर?
पति - शरीर में इतनी शुगर है पर मजाल है
कभी जुबान पर आने दी हो।
बिट्टू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती।
एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और
दुकान पर सर्फ लेने चला गया।
वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे।
बिट्टू आसमान की तरफ मुंह करके बोला - क्या? किधर?
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं।
टीचर - मैं तुम्हे भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल
का उदाहरण देती हूं। दूसरा उदाहरण तुम देना...
पप्पू - मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी।
टीचर - मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा।
दे थप्पड़...दे थप्पड़...दे थप्पड़
लड़का - तुम कहां हो स्वीटू?
लड़की - तुम्हारे दिल में हूं जानू।
लड़का - अच्छा वहां बाकी लड़कियों से लड़ाई
तो नहीं हो रही ना?
फिर क्या था ब्रेक-अप