आज की भागमभाग भरी जिंदगी में लोगों पर काम-काज का इतना तनाव होता है कि लोग हंसना-मुस्कुराना भूलते जा रहे हैं। इसीलिए अगर आपको सेहतमंद रहना है तो हंसने और हंसाने में कंजूसी मत करिए। हंसी-मजाक करना शुरू से ही इंसान के लिए फायदेमंद रहा है। हंसने से इंसान दिल की और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों से दूर रहता है। हंसने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है। इसलिए आपको हंसते रहना चाहिए और हंसने में आपकी मदद करते हैं मजेदार जोक्स और चुटकुले। इसीलिए हम लाए हैं मजेदार जोक्स......
Latest Jokes in Hindi: पिंकी ने ऑटोरिक्शा वाले से पूछा- रेलवे स्टेशन चलने के कितने पैसे लोगे, मिला मजेदार जवाब
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है...?
टीटू भीड़ को हटाते हुए बोला...!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, वो मेरे बाप हैं.
रास्ता मिल गया और टीटू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था..
रिंकी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से
मिलवाने ले गई...!
दूसरे दिन...
रिंकी - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए...!
ब्वॉयफ्रेंड- चल पगली....कुछ भी हो,
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा...!
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं...!
बाप- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए...
बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा..
बाप हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है?
बेटा- शुरू किसने किया था...
एक बार बस के कंडक्टर ने राजू से पूछा -
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
राजू बहुत ही शरारती था।
बोला - तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?