सब्सक्राइब करें

Latest Jokes: कंजूस आदमी ने पूछा धन प्राप्ति का उपाय, पंडित ने बताया ऐसा मंत्र, जानकर हो जाएंगे लोटपोट

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 15 Jul 2022 12:35 PM IST
विज्ञापन
Latest Viral Jokes Santa aur Banta Jokes Read Pappu ke Majedar Chutkule in Hindi
कंजूस आदमी ने पूछा धन प्राप्ति का उपाय - फोटो : iStock
Latest Viral Jokes: जिस प्रकार हमारे लिए नियमित रूप से खाना खाना और व्यायाम करना बेहद जरूरी होता है। उसी प्रकार हंसना भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है, जिससे हमारा मन शांत रहे और हमें अवसाद और तनाव जैसी बीमारियों का शिकार न होता पड़े। वहीं योग गुरुओं और हेल्थ एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि हंसना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। यदि हम हंसते मुस्कुराते रहते हैं, तो सारी बीमारियों हमसे दूर हो जाती है। वहीं पहले से बीमार आदमी खुश रहना शुरू कर दें तो वह भी बड़ी से बड़ी बीमारी से छुटकारा पा सकता है। हंसने से हमारे शरीर और मस्तिष्क पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। ऐसे में आज हम आपके बेहद मजेदार और लोटपोट करने वाले चुटकुले लेकर आए हैं, तो आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये मजेदार सिलसिला... 


कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए।
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए।
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताऊंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी।
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा'।
Trending Videos
Latest Viral Jokes Santa aur Banta Jokes Read Pappu ke Majedar Chutkule in Hindi
कंजूस आदमी ने पूछा धन प्राप्ति का उपाय - फोटो : Pixabay
संता बंता एक ढाबे पे खाना खाने गए।
वहां एक नेपाली खाना बना रहा था।
संता- तुम अमेरिकन हो क्या?
नेपाली- नहीं मैं नेपाली हूं।
संता- नहीं तुम अमेरिकन हो।
नेपाली- नहीं मैं नेपाली हूं।
संता- नहीं तुम अमेरिकन हो।
नेपाली- अच्छा बाबा, अमेरिकन हूं।
संता- पर लगाते तो नेपाली हो..।
विज्ञापन
विज्ञापन
Latest Viral Jokes Santa aur Banta Jokes Read Pappu ke Majedar Chutkule in Hindi
कंजूस आदमी ने पूछा धन प्राप्ति का उपाय - फोटो : iStock
चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं।
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो।
भाभी ने एक काजू चिंटू हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं।
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है।
Latest Viral Jokes Santa aur Banta Jokes Read Pappu ke Majedar Chutkule in Hindi
कंजूस आदमी ने पूछा धन प्राप्ति का उपाय - फोटो : iStock
प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया।
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी।
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी।
विज्ञापन
Latest Viral Jokes Santa aur Banta Jokes Read Pappu ke Majedar Chutkule in Hindi
कंजूस आदमी ने पूछा धन प्राप्ति का उपाय - फोटो : iStock
बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
टोलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं।
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
टोलू- जलेबी बाई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed