"72" के फेर में फंस गए राहुल गांधी! Viral Video देख यूजर्स हंस-हंस कर हुए लोट-पोट
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर उनके भाषण को अनुवाद करने के लिए एक स्थानीय अनुवादक रखा गया था। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि राहुल गांधी की बातों को उनका अनुवादक एक बार में सुन नहीं पा रहा था जिसकी वजह से वह सही से उसका अनुवाद नहीं कर पा रहा था।
अनुवादक को बार-बार राहुल गांधी से पूछना पड़ रहा था कि वह क्या बोल रहे हैं। एक बार तो ऐसा हुआ कि अनुवादक ने अपनी माइक हटा दी और बिना माइक के ही उनके भाषण का अनुवाद करने लगा। इस बीच राहुल गांधी ने तुरंत माइक खींचकर उनके सामने कर दिया। ये पूरा माजरा कुल 5 मिनट तक चला, जिसमें अंत में राहुल गांधी नाखुश नजर आते दिख रहे हैं।
लोग ये वायरल वीडियो देखकर खूब मजे ले रहे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस पर उन्होंने लिखा है अल्टीमेट कॉमेडी। केंद्रीय मंत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि राहुल गांधी के बेबुनियाद आरोप ना सिर्फ समझने में कठिन है बल्कि इसका अनुवाद भी बेहद कठिन है।
इस दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने अनिल अंबानी का भी जिक्र किया और पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
Rahul Gandhi's baseless allegations are not only difficult to comprehend, but also hard to translate.
Watch this gold mine of a video to find out. pic.twitter.com/G3SpN5dwqJ
देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो