जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Viral Jokes: पति पत्नी की मजेदार बातचीत कर देगी आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट
डॉक्टर - जब तुम तनाव में होते हो, क्या करते हो?
मरीज - जी मंदिर चला जाता हूं।
डॉक्टर - बहुत बढ़िया..., ध्यान लगाते हो वहां?
मरीज - जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन लोगों को देखता हूं। उनका तनाव देखकर मेरा तनाव
दूर हो जाता है।
डॉक्टर बेहोश!
राजू - आम आदमी किसे कहते हैं?
श्याम - आम आदमी वो है जिसका मन करता है सेब खाने का,
पर भाव पूछता है केले का मगर खरीदता आलू है, वही आम आदमी है।
श्यामू - डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद में पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर - हां बिल्कुल।
श्यामू - ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी की
जिंदगी भी कोई जिंदगी है।
शादी के 5 साल बाद, वेलेनटाइन-डे
के दिन पति बीवी के लिए सफेद गुलाब लाया...
बीवी - ये क्या सफेद गुलाब?
वेलेन्टाइन-डे के दिन तो रेड
रोज देते हैं ना?
पति - अब जिंदगी में, प्यार से
ज्यादा शांति की जरूरत है!