जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Funny Jokes: जब लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से पूछा पिज्जा खाओगी, आगे जो हुआ जानने के बाद कंट्रोल नहीं होगी हंसी
लड़की - तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते
लड़का - अरे जानू, तेरे लिए तो मैं उस
ऊपरवाले से भी लड़ लेता, पर सोचता
हूं अभी एग्जाम वाला टाइम है तो...
पंगा नहीं लेने का।
पत्नी - तुम शराब में बहुत पैसे बर्बाद करते हो, अब बंद करो।
पति - और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती
हो उसका क्या?
पत्नी - वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए।
पति - पगली तो मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।
स्कूल से घंटू घर आते ही बोला -
आज तो सारा दिन तनाव रहा।
मां - क्यों क्या हुआ?
घंटू - पहले गणित की परीक्षा,
फिर अंग्रेजी में निबंध और फिर
टिफिन में कद्दू की सब्जी।
फिर क्या था घंटू की हुई जबरदस्त धुनाई
पप्पू - पति क्या होता है?
गप्पू - पति वह प्राणी है, जो भूत प्रेत से बेशक ना डरे।
मगर पत्नी के चार मिस्ड कॉल खौफ पैदा करने के लिए
काफी हैं।