ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ अगुवाई करने वाले कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले के कमाल और स्पिनरों के धमाल के दम पर भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की। भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार को फाइनल में चार विकेट से हरा दिया। इस मैच से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। उनकी कप्तानी में यह टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब जीता।
ICC CT 2025: रोहित के रणबांकुरों ने एक और किला किया फतेह; देशभर में जश्न-आतिशबाजी, सड़कों पर फैंस का जनसैलाब
पीटीआई, नई दिल्ली/मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 09 Mar 2025 11:04 PM IST
सार
भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाए बिना 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार खिताब जीता। कोई दूसरी टीम तीन बार यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। भारत के चैंपियन बनने के बाद ही देश में हर तरफ आतिशबाजी शुरू हो गई। हर तरफ 'भारत माता की जय' के नारे गूंजने लगे।
विज्ञापन