सब्सक्राइब करें

Ceasefire Violation: पाक सेना की गोलीबारी में पुंछ में 15 नागरिकों की मौत, कई घायल; जवानों ने दिया करारा जवाब

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 07 May 2025 10:59 AM IST
सार

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने रातभर भारी गोलीबारी की। इस गोलाबारी में 15 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 43 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। गोलीबारी में घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

विज्ञापन
Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure
1 of 10
गोलीबारी में घायल हुई महिला - फोटो : अमर उजाला
loader
पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय सेनाओं के करारे जवाब से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, बारामुला, राजोरी जिले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों पर तोपों से मंगलवार पूरी रात भारी गोलाबारी की। पाकिस्तानी गोलाबारी में चार बच्चों समेत 15 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 57 लोग घायल हो गए। हालांकि, 12 मृतकों के नाम सामने आए हैं।

कई इलाकों में गोलाबारी बुधवार दोपहर करीब दो बजे तक चली। हमारे जवानों ने पाकिस्तान की हर हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए। दर्जनों पाकिस्तानी चौकियां नष्ट हो गईं। तनाव को देखते हुए जम्मू संभाग के पांच और कश्मीर संभाग के तीन जिलों के स्कूल बंद रहे। जम्मू, श्रीनगर और लेह से हवाई सेवा एहतियात के तौर पर बंद रही। कटड़ा में हेलिकाॅप्टर सेवा भी बंद कर दी गई। सभी सरकारी विभागों में अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
Trending Videos
Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure
2 of 10
गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हुआ घर - फोटो : अमर उजाला
आतंक का फन जिस तरह से भारतीय जांबाजों ने कुचला उससे आतंकियों को पालने-पोसने वाली पाकिस्तानी सेना फुफकारने लगी। बौखलाहट में पुंछ जिले के कई सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाया। एलओसी से सटे बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक कि पुंछ जिला मुख्यालय पर तोपों से गोलाबारी की। इससे दर्जनों घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान ने मंदिरों, गुरुद्वारों और मस्जिदों पर भी गोले दागे।
विज्ञापन
Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure
3 of 10
गोलीबारी में क्षतिग्रस्त बिजली का पोल - फोटो : अमर उजाला
बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में सीमा पार से की गई गोलाबारी में पांच बच्चों समेत दस लोग घायल हो गए। वहीं, राजोरी जिले के ठंडीकस्सी, इरा दा खेत्र, गंभीर ब्राह्मण आदि गांवों में पाकिस्तान ने गोले दागे। चार लोग घायल हुए हैं। पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब को पाकिस्तान ने निशाना बनाया। चार लोगों की जान चली गई। पुंछ बस स्टैंड पर भी गोलाबारी हुई, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में गोलाबारी के कारण कई घरों में आग लग गई। भारी गोलाबारी के कारण स्थानीय लोगों को पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तनाव के बीच अखनूर क्षेत्र से सीमावर्ती इलाकों के कई लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की ओर चले गए।
Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure
4 of 10
घायलों को अस्पताल ले जाते हुए - फोटो : अमर उजाला
तीन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित
तनाव को देखते हुए जम्मू संभाग के पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ, राजोरी और कश्मीर संभाग के तीन जिलों श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास व बारामुला, कुपवाड़ा में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बुधवार को बंद रहे। परीक्षाएं भी स्थगित रहीं।
विज्ञापन
Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure
5 of 10
गोलीबारी के बाद लगी आग में जली कार - फोटो : अमर उजाला
अस्पताल, प्रशासन सब अलर्ट मोड पर
प्रदेश में सभी अस्पताल, पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। सीमावर्ती जिलों के डीसी, सभी वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस और जिला अधिकारियों के साथ प्रदेश के बॉर्डर जिलों की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सभी जिला उपायुक्ताें से बात कर सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed