#WATCH जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कस्बे में पाकिस्तान की ओर से की गई अकारण गोलाबारी में वाहनों और दुकानों को नुकसान पहुंचा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(वीडियो समय के अनुसार नहीं है ) pic.twitter.com/0i6bOwqrva
{"_id":"681d78af09ff4fb1f7011f52","slug":"pakistani-army-is-targeting-civilian-areas-in-jammu-and-kashmir-violating-ceasefire-2025-05-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान ने फिर की हिमाकत: नागरिक इलाकों को निशाना बना रही पाक सेना, गोलीबारी से घर तबाह; देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान ने फिर की हिमाकत: नागरिक इलाकों को निशाना बना रही पाक सेना, गोलीबारी से घर तबाह; देखें तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 09 May 2025 09:12 AM IST
सार
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों की कायराना हरकत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें जवाब दिया। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार के आतंकी शिविरों पर हमले से बौखलाई पाकिस्तानी सेना लगातार नागरिक इलाकों को निशाना बना रही है।
विज्ञापन

पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के बाद क्षतिग्रस्त घर
- फोटो : अमर उजाला

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही एलओसी और भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बेवजह फायरिंग जारी थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो सीधे नागरिकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की जा रही है। गुरुवार रात जम्मू एवं कश्मीर के सीमावर्ती कस्बे में पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलाबारी में वाहनों और दुकानों को नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में नागरिक के घरों को नुकसान पहुंचा।
Trending Videos

पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के बाद क्षतिग्रस्त घर
- फोटो : अमर उजाला
जम्मू-कश्मीर के एक सीमावर्ती गांव के एक स्थानीय ने कहा, "कल रात जब हमने अपनी दुकान बंद की, तो गोलाबारी शुरू हो गई। आज सुबह मैंने देखा कि मेरी दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ये बहुत ही बुरा हुआ है। यह मान लीजिए एक तरह से नागरिकों की लक्षित हत्या जैसा है।"
सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन ने खाली कराए गांव
पाकिस्तान की ओर से वीरवार रात को किए गए हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे गांवों को खाली करा दिया है। गांव मकवाल और मकवाल कैंप के लोगों को फ्लायं मंडाल में ठहराया गया है। गोलपत्तन, कानाचक, दयाैड़ा नपू, नई बस्ती, सांदवां सहित अन्य गांवों के लोगों नागबनी में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। खाैड़, पुंछ और नाैशेरा से आ रहे लोगों को मिश्रीवाला में ठहराया गया है।
#WATCH उरी (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांव में कल रात पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी के बाद नागरिक के दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(वीडियो समय के अनुसार नहीं है) pic.twitter.com/dZC9VVbLbT
सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन ने खाली कराए गांव
पाकिस्तान की ओर से वीरवार रात को किए गए हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे गांवों को खाली करा दिया है। गांव मकवाल और मकवाल कैंप के लोगों को फ्लायं मंडाल में ठहराया गया है। गोलपत्तन, कानाचक, दयाैड़ा नपू, नई बस्ती, सांदवां सहित अन्य गांवों के लोगों नागबनी में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। खाैड़, पुंछ और नाैशेरा से आ रहे लोगों को मिश्रीवाला में ठहराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के बाद क्षतिग्रस्त घर
- फोटो : अमर उजाला
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों की कायराना हरकत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें जवाब दिया। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार के आतंकी शिविरों पर हमले से बौखलाई पाकिस्तानी सेना लगातार नागरिक इलाकों को निशाना बना रही है। मंगलवार देर रात हमले के बाद बुधवार देर रात भी पीओके से तंगधार और उड़ी सेक्टर में गोलाबारी की गई।

पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के बाद क्षतिग्रस्त घर
- फोटो : अमर उजाला
गोलाबारी के दौरान लोग बंकरों में छिपे थे। वीरवार सुबह जब वह निकले तो अपने उजड़े आशियानों को देख रोना आ गया। पाकिस्तान को कोसा भी। उन्होंने बताया कि रात धमाकों की आवाज से वह सिहरते रहे। पता नहीं क्या होगा। जान किसी तरह बची है। पाकिस्तानी सेना के ताजा हमले में उड़ी सेक्टर के सीमा से लगे गांवों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
विज्ञापन

पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के बाद क्षतिग्रस्त घर
- फोटो : अमर उजाला
तंगधार में गोलीबारी से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि बुधवार को ही अधिकतर लोग सीमावर्ती क्षेत्रों से चले कर गए थे। मंगलवार देर रात हुई गोलीबारी में सबसे ज्यादा नुकसान कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में हुआ था। उस दौरान करीब 100 मकान, दुकानें और अन्य निर्माण क्षतिग्रस्त हुए थे। करीब 40 वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने जिन नागरिक इलाकों को निशाना बनाया, उनमें तंगधार सेक्टर की घनी आबादी वाले इलाके शमसपोरा, बागबेला, त्रिबुनि, दिलदार, भटपोरा, नवगाबरा और आसपास के गांव शामिल हैं। त्रिबुनिमें सीधे हमलों से आग लगने के बाद कई घर पूरी तरह जल गए।