जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 की आजादी की तीसरी बरसी की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम आतंकियों ने फिर गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया। पुलवामा में किए गए ग्रेनेड हमले में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन अभी तक आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
अनुच्छेद-370 से आजादी की तीसरी बरसी: आतंकियों ने की नापाक हरकत, एलजी सिन्हा बोले- खून के हर बूंद का हिसाब होगा
मरने वाले मजदूर की शिनाख्त बिहार निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है, घायल दोनों मजदूर मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद मजबूल भी बिहार के हैं। घायल दोनों मजदूरों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के तत्काल बाद सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी चलाया गया।
आतंकियों के कायराना और बर्बरतापूर्वक कृत्य की घोर निंदा करता हूं। घटना को अंजाम देने वाले और इस प्रकार के कार्यों का समर्थन करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी। खून के हर बूंद का हिसाब लिया जाएगा। - मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल
उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। इन्हें सुरक्षाबलों पर हमले और स्थानीय लोगों को निशाना बनाने का टास्क सौंपा गया था। पुलिस, सेना की 21-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की 92 बटालियन के जवान गुरुवार को हंदवाड़ा में फ्रूट मंडी क्रॉसिंग पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तीन संदिग्ध सुरक्षाबलों को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।