सब्सक्राइब करें

अनुच्छेद-370 से आजादी की तीसरी बरसी: आतंकियों ने की नापाक हरकत, एलजी सिन्हा बोले- खून के हर बूंद का हिसाब होगा

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: प्रशांत कुमार Updated Fri, 05 Aug 2022 05:14 AM IST
विज्ञापन
Third anniversary of Article 370 removal Terrorists attack in pulwama LG manoj Sinha said will be avenged
सुरक्षाबल - फोटो : फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 की आजादी की तीसरी बरसी की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम आतंकियों ने फिर गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया। पुलवामा में किए गए ग्रेनेड हमले में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन अभी तक आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। 



पुलिस ने बताया कि घटना पुलवामा जिले के गादूरा इलाके की है। रात में आतंकियों ने मजदूरों को निशाना बनाकर ग्रेनेड दागा, जो उनके पास गिरकर तेज धमाके के साथ फटा। इससे तीन मजदूर घायल हो गए। खून से लथपथ इन मजदूरों को तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

Third anniversary of Article 370 removal Terrorists attack in pulwama LG manoj Sinha said will be avenged
सुरक्षाबल - फोटो : फाइल फोटो

मरने वाले मजदूर की शिनाख्त बिहार निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है, घायल दोनों मजदूर मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद मजबूल भी बिहार के हैं। घायल दोनों मजदूरों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के तत्काल बाद सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। स्थानीय लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी चलाया गया। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
Third anniversary of Article 370 removal Terrorists attack in pulwama LG manoj Sinha said will be avenged
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा। - फोटो : अमर उजाला

आतंकियों के कायराना और बर्बरतापूर्वक कृत्य की घोर निंदा करता हूं। घटना को अंजाम देने वाले और इस प्रकार के कार्यों का समर्थन करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी। खून के हर बूंद का हिसाब लिया जाएगा। - मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल

Third anniversary of Article 370 removal Terrorists attack in pulwama LG manoj Sinha said will be avenged
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
हमले की फिराक में तीन आतंकी गिरफ्तार

उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। इन्हें सुरक्षाबलों पर हमले और स्थानीय लोगों को निशाना बनाने का टास्क सौंपा गया था। पुलिस, सेना की 21-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की 92 बटालियन के जवान गुरुवार को हंदवाड़ा में फ्रूट मंडी क्रॉसिंग पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तीन संदिग्ध सुरक्षाबलों को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।

विज्ञापन
Third anniversary of Article 370 removal Terrorists attack in pulwama LG manoj Sinha said will be avenged
terrorism - फोटो : अमर उजाला
तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, सात कारतूस, दो ग्रेनेड व अन्य हथियार बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन्हें हंदवाड़ा में आतंकी हमलों को अंजाम देने, लोगों को नुकसान पहुंचाने और क्षेत्र में शांति भंग करने का काम सौंपा गया था। सुरक्षाबलों की समय पर कार्रवाई ने आतंकियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed