सब्सक्राइब करें

देश में शायद ही इससे पहले किसी ट्रेन का ऐसा स्वागत हुआ हो, भारत माता के जयघोष से गूंजा जम्मू स्टेशन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: प्रशांत कुमार Updated Fri, 04 Oct 2019 12:08 PM IST
विज्ञापन
Vande bharat reach to jammu on thursday, Jammu station echoed from bharat mata ki jai
भारत माता के जयघोष से गूंजा जम्मू स्टेशन - फोटो : अमर उजाला

बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन पर जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन भारत माता के जयघोष से गूंज उठा। अत्याधुनिक ट्रेन को कोई करीब से देखने को लालायित दिखाई दिया तो कोई सेल्फी विद ट्रेन में मशगूल हो गया। जम्मू स्टेशन पर ट्रेन कुछ ही देर के लिए रुकी। लेकिन इस दौरान स्टेशन पर मौजूद तमाम लोगाें के लिए वंदे भारत ट्रेन और नारे लगाते लोग आकर्षण का केंद्र बन गए।

loader


 

Vande bharat reach to jammu on thursday, Jammu station echoed from bharat mata ki jai
भारत माता के जयघोष से गूंजा जम्मू स्टेशन - फोटो : अमर उजाला

नई दिल्ली-कटड़ा रूट पर शुरू की जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का पहले दो बार ट्रायल किया गया था। इसका परिचालन तीन अक्टूबर से प्रस्तावित था, जिसे स्थगित कर पांच अक्टूबर कर दिया गया। दो सफल ट्रायल होने के बाद गुरुवार को ट्रेन का नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उदघाटन किया। ट्रेन की जम्मू में आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग पहले से ही जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंच गए। ट्रेन के स्वागत में लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्य सभा सांसद शमशेर सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता और जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्रमोहन गुप्ता समेत कई अन्य नेता व कार्यकर्ता जुट गए।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Vande bharat reach to jammu on thursday, Jammu station echoed from bharat mata ki jai
भारत माता के जयघोष से गूंजा जम्मू स्टेशन - फोटो : अमर उजाला

सवा पांच बजे जैसे ही ट्रेन का आगमन हुआ तो लोगों ने भारत माता की जय, जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है और जय माता वैष्णो के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं, रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य तमाम यात्रियों की नजर भी इस उत्साहित भीड़ पर पड़ी। इसके कुछ ही समय बाद ट्रेन कटड़ा रवाना हो गई। रेल राज्य मंत्री के साथ स्थानीय सांसद व अन्य भाजपा नेता भी रवाना हो गए। गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन (22439 व 22440) मंगलवार को छोड़ अन्य सभी दिनों में चलेगी। कटड़ा से नई दिल्ली के बीच यह ट्रेन जम्मू, लुधियाना और अंबाला में दो-दो मिनट रुकेगी।

 

Vande bharat reach to jammu on thursday, Jammu station echoed from bharat mata ki jai
भारत माता के जयघोष से गूंजा जम्मू स्टेशन - फोटो : अमर उजाला

रेलवे सुरक्षा बल के निदेशक अरुण कुमार ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा के मद्देनजर अति संवेदनशील स्टेशन जम्मू और पठानकोट पर अतिरिक्त कमांडो तैनात किए जाएंगे। यह कमांडो दिल्ली से ट्रेन में नहीं चढ़ेंगे बल्कि चिह्नित स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे। बताया कि दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर मंडल के बीच सर्वे कराने के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
 

विज्ञापन
Vande bharat reach to jammu on thursday, Jammu station echoed from bharat mata ki jai
भारत माता के जयघोष से गूंजा जम्मू स्टेशन - फोटो : अमर उजाला

नई वंदे भारत एक्सप्रेस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से छूटे सामान की जांच होगी और इसमें चेहरे की पहचान वाली तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। हर कोच की छह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed