{"_id":"684163e60805039e620c8b96","slug":"career-tips-don-t-just-wait-for-boss-s-instructions-take-initiative-and-learn-workplace-success-strategies-2025-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Career Tips: सिर्फ बॉस के निर्देशों का इंतजार न करें, खुद पहल करें; जानें कार्यस्थल की सफलता के अहम सूत्र","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Career Tips: सिर्फ बॉस के निर्देशों का इंतजार न करें, खुद पहल करें; जानें कार्यस्थल की सफलता के अहम सूत्र
मेलोडी विल्डिंग, हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू
Published by: शिवम गर्ग
Updated Thu, 05 Jun 2025 03:27 PM IST
सार
Workplace Success Tips: ऑफिस में सिर्फ मेहनत से काम नहीं चलता, बल्कि मैनेजर से संबंध और संवाद भी जरूरी होता हैं। आइए जानिए 'मैनेजिंग अप' की कला से कैसे बनाएं मजबूत प्रोफेशनल रिश्ते और पाएं अपने करियर में सफलता...
Office Communication Tips: कार्यस्थल पर तो हर किसी का एक बॉस होता है, जिसे वह रिपोर्ट करता है, लेकिन मायने यह रखता है कि उसके साथ आपके संबंध कैसे हैं। 'मैनेजिंग अप' नामक कला इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह किसी भी पेशेवर का उसके प्रबंधक के साथ अच्छा, मजबूत और टिकाऊ रिश्ता बनाने का हुनर है। अगर आपके पास ऐसा कौशल नहीं है, तो आपको भी यह कला सीख लेनी चाहिए। इसमें आप अपनी जरूरतों को उनकी जरूरतों के साथ संतुलित करना सीखते हैं व इसमें लगातार सुधार करते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। ऐसा इसलिए जरूरी है, क्योंकि नौकरी में केवल मेहनत करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि प्रबंधक का मार्गदर्शन भी उतना ही जरूरी है।
Trending Videos
2 of 5
Career Tips
- फोटो : Freepik.com
खुद से पहल करें
करियर में ओहदा बढ़ने पर आपसे काम से इतर रणनीतिक तरीके से सोचकर फैसले लेने की उम्मीद की जाती है। ऐसे में सिर्फ बॉस के निर्देशों का इंतजार न करें। इसके बजाय, कुछ ऐसा कहने की कोशिश करें, 'मैं समझता हूं कि हमारा मुख्य फोकस यही होना चाहिए। क्या यह आपकी उम्मीदों से मेल खाता है?', 'क्या शीर्ष स्तर पर कुछ ऐसा बदला है, जिसके बारे में मुझे पता होना चाहिए?' आदि। यह पता लगाने का एक शानदार तरीका है कि आपके बॉस के लिए वास्तव में क्या मायने रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Career Tips
- फोटो : freepik.com
आगे की सोच रखें
प्रबंधक के साथ तालमेल होना लक्ष्यों को पाने के अलावा इस बारे में भी है कि संस्था के लिए सफलता की परिभाषा क्या है। अस्पष्ट बातचीत के बजाय बॉस से कुछ खास सवाल पूछें, जैसे 'अच्छा प्रदर्शन वास्तव में आपको कैसा लगता है?', 'हम अगले कुछ महीनों में जो कुछ भी हासिल करेंगे, उसके बारे में आप सीईओ को क्या रिपोर्ट करेंगे?' आदि। स्पष्ट विकल्प प्रदान करने का यह तरीका दर्शाता है कि आप आगे की सोच रखते हैं।
4 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik
मनोभाव को समझें
प्रबंधन में सफल होने की एक बड़ी कुंजी अपने प्रबंधक के मनोभाव को समझना है। अगर आपके मैनेजर की कोई बात आपको हैरान या परेशान करती है, तो घबराएं नहीं। आप यह पूछ सकते हैं कि 'क्या आपके स्तर पर कोई ऐसा दबाव है, जिसके बारे में मुझे पता होना चाहिए?' जितना अधिक आप उनके काम को आसान बनाएंगे, वह उतना ही ज्यादा भरोसा आप पर करेंगे।
विज्ञापन
5 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फ्रीपिक
काम को टालें नहीं
अगर आपका बॉस एक माइक्रोमैनेजर है, तो अपने काम को छिपाने की कोशिश न करें। इसके बजाय, उनके साथ काम का शुरुआती ड्राफ्ट साझा करें और उनसे कहें, 'यहां मुझे थोड़ी समस्या हो रही है, क्या मैं सही रास्ते पर हूं?' यह दर्शाता है कि आप कठिन से कठिन काम को करने के लिए भी सक्रिय हैं, बजाय उसे टालने के।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।