सब्सक्राइब करें

काम की खबर : केंद्र सरकार की बड़ी भर्ती, 17 राज्यों में इन पदों पर मिलेंगी नौकरियां

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Thu, 29 Apr 2021 09:03 PM IST
सार

देश के 17 राज्यों में शिक्षकों- टीजीटी, पीजीटी, उप-प्राचार्य और प्राचार्य के करीब 3500 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है।

विज्ञापन
EMRS Teacher Recruitment Sarkari Naukri Eklavya Model Residential Schools (EMRS)
सरकारी नौकरी - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
loader
केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों की बड़ी भर्ती निकाली गई है। इसके तहत देश के 17 राज्यों में शिक्षकों- टीजीटी, पीजीटी, उप - प्राचार्य और प्राचार्य आदि के करीब 3500 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है। यह भर्ती केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से की जा रही है। भर्ती परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी - एनटीए की ओर से किया जाएगा। 
केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने देशभर के 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल (EMRS) में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी और टीजीटी के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जनजातीय कार्य मंत्रालय की भर्ती में 3479 शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Trending Videos
EMRS Teacher Recruitment Sarkari Naukri Eklavya Model Residential Schools (EMRS)
शिक्षक भर्ती - फोटो : pti
बता दें कि केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से फिलहाल देशभर में 288 एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल (EMRS) संचालित किए जा रहे हैं। साथ ही केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप मंत्रालय द्वारा 740 विद्यालयों का लक्ष्य पूरा करने के लिए 452 नए एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल (EMRS) खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, पदों का विवरण, योग्यता और पात्रता मानदंड एवं महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
EMRS Teacher Recruitment Sarkari Naukri Eklavya Model Residential Schools (EMRS)
सरकारी नौकरी - फोटो : अमर उजाला
पदों का विस्तृत विवरण 
 
राज्य प्राचार्य उप-प्राचार्य पीजीटी टीजीटी कुल
आंध्र प्रदेश 14 6 0 97 117
छत्तीसगढ़ 37 19 135 323 514
गुजरात 17 2 24 118 161
हिमाचल प्रदेश 1 0 6 1 8
झारखंड 8 8 132 60 208
जम्मू-कश्मीर 2 0 0 12 14
मध्य प्रदेश 32 32 625 590 1279
महाराष्ट्र 16 8 28 164 216
मणिपुर 0 2 8 30 40
मिजोरम 0 3 2 5 10
ओडिशा 15 11 12 106 144
राजस्थान 16 11 102 187 316
सिक्किम 2 2 17 23 44
तेलंगाना 11 6 77 168 262
त्रिपुरा 1 3 36 18 58
उत्तर प्रदेश 2 2 37 38 79
उत्तराखंड 1 1 3 4 9
कुल 175 116 1244 1944 3479
 
EMRS Teacher Recruitment Sarkari Naukri Eklavya Model Residential Schools (EMRS)
teacher - फोटो : social media
शैक्षणिक योग्यता

प्राचार्य -उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री एवं कंप्यूटर पर काम करने की बुनियादी समझ हो। शिक्षा क्षेत्र में संबंधित पद के अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

उप प्राचार्य - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री एवं कंप्यूटर पर काम करने की बुनियादी समझ हो। शिक्षा क्षेत्र में संबंधित पद के अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

पीजीटी - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री और हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में शिक्षण की प्रवीणता हो।

टीजीटी - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा, सीबीएसई के टीईटी पेपर-II में उत्तीर्ण होने एवं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में शिक्षण की प्रवीणता हो।
विज्ञापन
EMRS Teacher Recruitment Sarkari Naukri Eklavya Model Residential Schools (EMRS)
teacher use tablets
महत्वपूर्ण तिथियां
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 01 अप्रैल, 2021
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 30 मई, 2021
  • परीक्षा की संभावित तिथि : जून, 2021
चयन प्रकिया 
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed