सब्सक्राइब करें

Govt Job 2025: 12वीं पास और डिप्लोमा धारकों के लिए मौका! हेल्थ सेक्टर में निकली पैरामेडिकल की 750+ नौकरियां

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 23 Jul 2025 04:24 PM IST
सार

Sarkari Naukari 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। स्वास्थ्य विभाग में 12वीं पास और डिप्लोमा धारकों के लिए 750 से ज्यादा पैरामेडिकल पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
MPESB Paramedical CRE Recruitment 2025 for 752 posts; register from July 28
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

MPESB Paramedical CRE Notification 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने राज्य के विभिन्न विभागों में पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

loader
Trending Videos
MPESB Paramedical CRE Recruitment 2025 for 752 posts; register from July 28
Exam - फोटो : Adobe Stock

कुल 752 पदों पर होगा चयन

इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2025 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। इस भर्ती अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य विभागों में कुल 752 रिक्त पदों को भरना है।

विज्ञापन
विज्ञापन
MPESB Paramedical CRE Recruitment 2025 for 752 posts; register from July 28
शैक्षणिक योग्यता - फोटो : freepik

शैक्षिक योग्यता और निवास की शर्तें

इस भर्ती में शामिल विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। कुछ पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। वहीं अन्य पदों के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी, ओटी टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री या अन्य संबंधित पैरामेडिकल विषयों में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है।

इसके अलावा, यदि कोई उम्मीदवार स्थानीय आरक्षण (मध्य प्रदेश राज्य के लिए आरक्षित कोटा) का लाभ लेना चाहता है, तो उसके पास मध्य प्रदेश का स्थायी निवास प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

MPESB Paramedical CRE Recruitment 2025 for 752 posts; register from July 28
शैक्षणिक योग्यता - फोटो : freepik

आयु सीमा और छूट

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। हालांकि, मध्य प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

विज्ञापन
MPESB Paramedical CRE Recruitment 2025 for 752 posts; register from July 28
आवेदन शुल्क - फोटो : freepik

इतना लगेगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में अनारक्षित (General) श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, मध्य प्रदेश राज्य के आरक्षित वर्गों जैसे कि एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क घटाकर 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed