बॉलीवुड जगत में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अपनी दमदार अदाकारी के अलावा अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं, और इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे। अनन्या की उम्र भले ही 22 साल है, लेकिन इस कम उम्र में ही उन्होंने फिल्म जगत में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। लेकिन इन सबके बीच इन दिनों वे एनसीबी के रडार पर हैं, क्योंकि उनसे ड्रग्स केस में पूछताछ की जा रही है। गुरुवार शाम 4 बजे वे मुंबई में स्थित एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं, जहां उनसे लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की गई थी। वहीं, आज यानी शुक्रवार को फिर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनन्या कितनी संपत्ति की मालकिन हैं? आखिर उनका कार कलेक्शन और घर कैसा है? शायद नहीं, तो चलिए हम आपको अनन्या पांडे के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में अनन्या पांडे के बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"61724b4c7a68b8148a4a7232","slug":"aaj-ka-celebrity-lifestyle-ananya-panday-lifestyle-car-collection-house-and-net-worth","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: इस आलीशान घर में रहती हैं अनन्या पांडे, कार कलेक्शन भी है शानदार","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: इस आलीशान घर में रहती हैं अनन्या पांडे, कार कलेक्शन भी है शानदार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 22 Oct 2021 10:58 AM IST
विज्ञापन
अनन्या पांडे की लाइफस्टाइल
- फोटो : instagram/ananyapanday
Trending Videos
अनन्या पांडे की लाइफस्टाइल
- फोटो : instagram/ananyapanday
ऐसे होती है कमाई
- बात अनन्या पांडे की कमाई के जरियों की करें, तो इसमें फिल्में, विज्ञापन, सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट जैसी चीजें शामिल हैं। जहां से अनन्या करोड़ों की कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनन्या पांडे की लाइफस्टाइल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
ऐसा है कार कलेक्शन
- अनन्या पांडे का कार कलेक्शन भी काफी शानदार है, जिसमें एक से बढ़कर एक लगजरी व महंगी कारें शामिल हैं। उनके पास ऑडी ए8 (कीमत लगभग 60 लाख रुपये से ज्यादा), बीएमडब्ल्यू 6जीटी (कीमत लगभग 70 लाख रुपये से ज्यादा), रेंज रोवर स्पोर्ट्स (कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा), मर्सिडीज बेंज ई क्लास (कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा), फोर्ड (कीमत लगभग 35 लाख रुपये से ज्यादा) और स्कोडा कोडिंग (कीमत लगभग 70 लाख रुपये से ज्यादा) जैसी लग्जरी कारें हैं।
अनन्या पांडे की लाइफस्टाइल
- फोटो : instagram/ananyapanday
इस घर की हैं मालिकन
- अनन्या मशहूर अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं, लेकिन वे अपने पिता से अलग एक आलीशान घर में रहती हैं जो मुंबई में ही स्थित है। इस घर को अनन्या ने खरीदा है। इस घर में हर एक सुख-सुविधा मौजूद है।
विज्ञापन
अनन्या पांडे की लाइफस्टाइल
- फोटो : Insatagram- @ananyapanday
इतनी संपत्ति की हैं मालिकन
अनन्या ने काफी दौलत और शौहरत भी कमाई है। बात उनकी कुल संपत्ति की करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कोई 72 करोड़ रुपये के आसपास है।