टीवी जगत और फिल्म जगत, इन दोनों ही जगहों पर कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अपनी दमदार अदाकारी के दम पर आज लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। इन्हीं में से एक हैं छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड जगत तक में अपनी अलग पहचान बना चुकी मौनी रॉय। इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। मौनी रॉय ने जहां एक तरफ टीवी सीरियल्स में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म जगत में भी वे कई दमदार और हिट फिल्में दे चुकी हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरों व वीडियोज को फैंस का खूब प्यार मिलता है। मौनी रॉय अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं और वे एक आलीशान जिंदगी जी चुकी हैं। तो चलिए आपको उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में मौनी रॉय की लाइफस्टाइल के बारे में जान सकते हैं...
आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: करोड़ों के इस आलीशान घर में रहती हैं मौनी रॉय, मिनी कूपर जैसी लग्जरी कारें बढ़ा रही हैं पार्किंग की शोभा
पढ़ाई के बाद मुंबई आईं
मौनी राॅय का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ है। मौनी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की। वहीं, बाद में उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन किया। हालांकि, पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर मौनी रॉय ने एक्टिंग की राह चुनी और बड़े पर्दे पर काम करने के सपने को लिए मुंबई आ गईं।
मौनी रॉय का पहला ब्रेक
साल 2007 में मौनी रॉय को उनका पहला ब्रेक एकता कपूर के प्रसिद्ध सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिला। इस सीरियल से उन्हें पहचान तो मिली लेकिन स्ट्रगल का दौर जारी रहा। मौनी वीडियो सॉन्ग, आइटम नंबर में नजर आईं। सालों की कड़ी मेहनत के बाद साल 2018 में मौनी को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म गोल्ड में मौनी रॉय के काम की काफी तारीफ हुई।
एक्ट्रेस मौनी राॅय फिटनेस को लेकर बेहद गंभीर रहती हैं। उन्हें खाने की वैसे तो कई चीजें पसंद हैं, लेकिन अधिकतर मौनी घर का बना खाना खाती हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा होने के साथ ही उन्हें घर का खाना पसंद भी है। वैसे मौनी को चाइनीज फूड और जंक फूड भी काफी पसंद है। लेकिन फिट रहने के लिए वे इसका कम ही सेवन करती हैं। मौनी राॅय धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन भी नहीं करती हैं।
ऐसे होती है कमाई
मौनी राॅय की आय की बात करें तो उनकी अधिकतर कमाई टीवी सीरियल्स, फिल्म, विज्ञापनों और सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी राॅय एक शो के लिए कम से कम 30 से 40 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। अक्षय कुमार संग आई उनकी फिल्म गोल्ड के लिए मौनी ने करीब एक करोड़ रुपये फीस ली थी।