सब्सक्राइब करें

आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: करोड़ों के इस आलीशान घर में रहती हैं मौनी रॉय, मिनी कूपर जैसी लग्जरी कारें बढ़ा रही हैं पार्किंग की शोभा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Thu, 21 Oct 2021 12:43 PM IST
विज्ञापन
aaj ka celebrity lifestyle Mouni roy lifestyle net worth house price and car collection
मौनी राॅय की लाइफस्टाइल - फोटो : instagram/imouniroy

टीवी जगत और फिल्म जगत, इन दोनों ही जगहों पर कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अपनी दमदार अदाकारी के दम पर आज लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। इन्हीं में से एक हैं छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड जगत तक में अपनी अलग पहचान बना चुकी मौनी रॉय। इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। मौनी रॉय ने जहां एक तरफ टीवी सीरियल्स में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म जगत में भी वे कई दमदार और हिट फिल्में दे चुकी हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरों व वीडियोज को फैंस का खूब प्यार मिलता है। मौनी रॉय अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं और वे एक आलीशान जिंदगी जी चुकी हैं। तो चलिए आपको उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में मौनी रॉय की लाइफस्टाइल के बारे में जान सकते हैं...


 

Trending Videos
aaj ka celebrity lifestyle Mouni roy lifestyle net worth house price and car collection
मौनी राॅय की लाइफस्टाइल - फोटो : instagram/imouniroy

पढ़ाई के बाद मुंबई आईं

मौनी राॅय का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ है। मौनी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की। वहीं, बाद में उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन किया। हालांकि, पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर मौनी रॉय ने एक्टिंग की राह चुनी और बड़े पर्दे पर काम करने के सपने को लिए मुंबई आ गईं।

विज्ञापन
विज्ञापन
aaj ka celebrity lifestyle Mouni roy lifestyle net worth house price and car collection
मौनी राॅय की लाइफस्टाइल - फोटो : instagram/imouniroy

मौनी रॉय का पहला ब्रेक

साल 2007 में मौनी रॉय को उनका पहला ब्रेक एकता कपूर के प्रसिद्ध सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिला। इस सीरियल से उन्हें पहचान तो मिली लेकिन स्ट्रगल का दौर जारी रहा। मौनी वीडियो सॉन्ग, आइटम नंबर में नजर आईं। सालों की कड़ी मेहनत के बाद साल 2018 में मौनी को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म गोल्ड में मौनी रॉय के काम की काफी तारीफ हुई।

aaj ka celebrity lifestyle Mouni roy lifestyle net worth house price and car collection
मौनी राॅय की लाइफस्टाइल - फोटो : instagram/imouniroy
मौनी राॅय को पसंद है घर का खाना

एक्ट्रेस मौनी राॅय फिटनेस को लेकर बेहद गंभीर रहती हैं। उन्हें खाने की वैसे तो कई चीजें पसंद हैं, लेकिन अधिकतर मौनी घर का बना खाना खाती हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा होने के साथ ही उन्हें घर का खाना पसंद भी है। वैसे मौनी को चाइनीज फूड और जंक फूड भी काफी पसंद है। लेकिन फिट रहने के लिए वे इसका कम ही सेवन करती हैं। मौनी राॅय धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन भी नहीं करती हैं।
विज्ञापन
aaj ka celebrity lifestyle Mouni roy lifestyle net worth house price and car collection
मौनी राॅय की लाइफस्टाइल - फोटो : instagram/mouniroy

ऐसे होती है कमाई

मौनी राॅय की आय की बात करें तो उनकी अधिकतर कमाई टीवी सीरियल्स, फिल्म, विज्ञापनों और सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी राॅय एक शो के लिए कम से कम 30 से 40 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। अक्षय कुमार संग आई उनकी फिल्म गोल्ड के लिए मौनी ने करीब एक करोड़ रुपये फीस ली थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed