Winter Pollution India: दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सर्दियों के आते ही वायु प्रदूषण, घना धुंध और ठंडी हवा का घातक मिश्रण एक गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा कर देता है। प्रदूषण का अधिक स्तर और गिरता तापमान मिलकर सांस की समस्याओं, विशेषकर अस्थमा, सीओपीडी और ब्रोंकाइटिस के मरीजों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा देते हैं। वातावरण में मौजूद PM2.5 जैसे सूक्ष्म कण श्वसन मार्ग में स्थायी सूजन पैदा करते हैं।
Health Tips: प्रदूषण, धुंध और सर्दी.. दिल्ली में बढ़ी सांस लेने की परेशानी, ये लापरवाहियां हो सकती हैं जानलेवा
Pollution Health Danger: दिल्ली में पिछले कई दिनों प्रदूषण का स्तर लगभग 400+ AQI है। जाहिर है इसका असर बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी पर पड़ रहा है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि कौन सी लापरवाहियां आपके सेहत के लिए नुकसान पहुंचा सकती हैं।
अधिक AQI में बाहर व्यायाम करना
अधिक AQI वाले वातावरण में बाहर मॉर्निंग वॉक करना या कठिन व्यायाम करना सबसे बड़ी लापरवाही है। व्यायाम के दौरान हम तेजी से और गहराई से सांस लेते हैं, जिससे फेफड़ों तक पहुंचने वाले PM2.5 कणों की मात्रा कई गुना बढ़ जाती है। ये कण रक्त में मिलकर सूजन पैदा करते हैं और हृदय पर दबाव डालते हैं।
ये भी पढ़ें- Obesity: सिर्फ लाइफस्टाइल और खानपान ही नहीं, इस वजह से भी बढ़ रहा है मोटापा, अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा
घर के अंदर धूम्रपान या कुछ जलाना
बहुत से लोगों को मालूम है कि घर के अंदर धूम्रपान करना या धूपबत्ती/मच्छर कॉइल जलाना इनडोर प्रदूषण को बढ़ा देता है। बंद कमरे में इनका धुआं आसानी से बाहर नहीं निकल पाता, जिससे PM2.5 कणों का स्तर तेजी से बढ़ता है और सांस की नली में जलन पैदा करता है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: लाइफ स्टाइल की ये गलतियां आपको बना देती हैं आलस और थकान का शिकार, बरतें ये सावधानियां
मास्क पहनने में लापरवाही
जब AQI 'बहुत खराब' या 'गंभीर' श्रेणी में हो, तब N95 या N99 मास्क न पहनना एक जानलेवा लापरवाही है। ये मास्क ही एकमात्र प्रभावी तरीका है जो सूक्ष्म PM2.5 कणों को फेफड़ों तक पहुंचने से रोकते हैं। बिना मास्क के बाहर निकलना फेफड़ों और हृदय को सीधा नुकसान पहुंचाता है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या किडनी स्टोन के मरीजों को तला-भुना खाना चाहिए, जानें किन चीजों से पूरी तरह परहेज करना है?
सर्दियों में कम प्यास लगने के कारण लोग पानी कम पीते हैं, जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है। डिहाइड्रेशन से श्वसन मार्ग की श्लेष्मा झिल्ली सूख जाती है। सूखी झिल्ली प्रदूषकों और वायरस को फिल्टर करने में कम प्रभावी होती है, जिससे संक्रमण और सांस की समस्याएं और अधिक बढ़ जाती हैं। इसलिए इस लेख बताए गए लापरवाहियों को नजरअंदाज न करें, और सावधानी बरतें।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।