सब्सक्राइब करें

Tightness in Chest: क्या आपकी छाती में भारीपन महसूस होता है? हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 30 Jan 2026 01:45 PM IST
सार

Causes of Chest Tightness: अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ लोगों के छाती में भारीपन महसूस होता है। आमतौर पर ऐसा होने का मूल कारण हार्ट से संबंधित समस्या ही होती है, मगर हर बार ये समस्या दिल से ही संबंधित हो ये जरूरी नहीं है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Chest Tightness Causes When to Worry and How to Distinguish Heart Pain from Acidity
छाती का भारी महसूस होना - फोटो : Freepik.com

Chest Me Bharipan Ke Karan in Hindi: छाती में भारीपन या जकड़न महसूस होना एक ऐसा लक्षण है जिसे कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अक्सर लोग इसे केवल गैस या अपच समझ कर टाल देते हैं, मगर यह शरीर में किसी आंतरिक समस्या का संकेत हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक छाती में जकड़न हृदय रोग, फेफड़ों के संक्रमण या मानसिक तनाव का परिणाम हो सकती है।



अगर यह भारीपन बाएं हाथ, गर्दन या जबड़े तक फैल रहा है, तो यह 'एंजाइना' या आने वाले 'हार्ट अटैक' का शुरुआती लक्षण हो सकता है। मगर यह समझना जरूरी है कि छाती में दर्द के हर मामले का कारण दिल से जुड़ी समस्या नहीं होती है। 

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में 'पैनिक अटैक' और अत्यधिक चिंता भी छाती में भारीपन का एक प्रमुख कारण बनकर उभर रही हैं। जब हमारे हृदय की धमनियों में रुकावट आती है, तो मांसपेशियों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, जिससे दबाव और जकड़न का अहसास होता है। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं छाती में भारीपन महसूस होना किन बीमारियों का संकेत हो सकता है।

Trending Videos
Chest Tightness Causes When to Worry and How to Distinguish Heart Pain from Acidity
हार्ट, हार्ट अटैक - फोटो : Adobe stock photos

हृदय संबंधी रोगों के कारण होने वाला भारीपन
जब हृदय की धमनियों में प्लाक जमा हो जाता है, तो रक्त संचार बाधित होने लगता है। इसे 'कोरोनरी आर्टरी डिजीज' कहते हैं। अगर आपको भारीपन के साथ पसीना आना, सांस फूलना और मितली महसूस हो रही है, तो यह गंभीर स्थिति हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और जरूरत पड़ने पर ईसीजी कराना चाहिए, क्योंकि समय पर इलाज ही मांसपेशियों को स्थायी नुकसान से बचा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Chest Tightness Causes When to Worry and How to Distinguish Heart Pain from Acidity
फेफड़ों से संबंधित समस्या - फोटो : Freepik.com

फेफड़ों और श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याएं
फेफड़ों में संक्रमण जैसे निमोनिया, ब्रोंकाइटिस या अस्थमा भी छाती में भारीपन का कारण बनते हैं। जब वायुमार्ग में सूजन आ जाती है या फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो जाता है, तो सांस लेने में कठिनाई के साथ जकड़न महसूस होती है। इसके अलावा 'पल्मोनरी एम्बोलिज्म' (फेफड़ों की धमनी में खून का थक्का) एक आपातकालीन स्थिति है जो अचानक छाती में तेज दर्द और भारीपन पैदा करती है।


ये भी पढ़ें- Immunity Booster: चार चीजें जो आपकी इम्युनिटी को बना देंगी मजबूत, पास भी नहीं भटकेंगी संक्रामक बीमारियां
Chest Tightness Causes When to Worry and How to Distinguish Heart Pain from Acidity
पेट की समस्या - फोटो : Freepik.com

गैस्ट्रिक समस्याएं और एसिड रिफ्लक्स
कई बार पेट की एसिडिटी के कारण सीने में जलन और भारीपन महसूस होता है। जब पेट का एसिड भोजन नली में वापस आने लगता है, तो यह बिल्कुल हार्ट अटैक जैसा भ्रम पैदा कर सकता है। हालांकि, गैस्ट्रिक भारीपन अक्सर भोजन के बाद बढ़ता है और डकार आने या एंटासिड लेने पर कम हो जाता है। फिर भी बिना जांच के इसे केवल गैस समझना जोखिम भरा हो सकता है।


ये भी पढ़ें- Brain Stroke: कहीं आपको भी न हो जाए ब्रेन स्ट्रोक? अभी से शुरू कर दें बचाव के ये आसान उपाय
 
विज्ञापन
Chest Tightness Causes When to Worry and How to Distinguish Heart Pain from Acidity
हृदय रोगों का खतरा - फोटो : Freepik.com

समय पर पहचान और डॉक्टरी सलाह ही है एकमात्र समाधान
छाती में भारीपन को कभी भी 'घरेलू नुस्खों' के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए। लक्षण चाहे सामान्य हों या गंभीर, उनकी जांच आवश्यक है। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन के जरिए आप इन खतरों को कम कर सकते हैं। ध्यान रखें प्रारंभिक अवस्था में बीमारी का पहचान होना आपके इलाज को काफी आसान बना देती है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed