सब्सक्राइब करें

Health Tips: सर्दी-जुकाम होने से पहले शरीर देता है ये संकेत, ऐसे में बेहद कारगर होते हैं ये घरेलू उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 28 Dec 2025 08:04 PM IST
सार

Home Remedies To stop cold early: सर्दियों में सर्दी-जुकाम होना बहुत आम बात है, बहुत से लोग इसको लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सर्दी-जुकाम से ठीक पहले हमारे शरीर में देखने को मिलता है। ऐसे में जुकाम होने से पहले ही उसे रोक सकते हैं।

विज्ञापन
Cold Warning Signs Symptoms Before Cough and Flu Begin Sardi Jukam KE Gharelu Upay
जुकाम से पहले गले में खराश होता है - फोटो : Adobe Stock

Cold Early Symptoms: अक्सर हम सर्दी-जुकाम को तभी गंभीरता से लेते हैं जब हमारी नाक बहने लगती है या बुखार आ जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि शरीर वायरस के हमले के 24 से 48 घंटे पहले ही चेतावनी संकेत देने लगता है। जुकाम की शुरुआत सबसे पहले गले में हल्की खराश, गुदगुदी या निगलने में होने वाली असुविधा से होती है। इसके साथ ही आप अचानक अत्यधिक थकान, बार-बार छींक आना और शरीर में हल्का दर्द महसूस कर सकते हैं। 



हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह 'प्रोड्रोमल चरण' होता है, जहां आपका इम्यून सिस्टम वायरस से लड़ना शुरू कर चुका होता है। अगर इस शुरुआती मोड़ पर ही सही कदम उठा लिए जाएं, तो बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है। आंखों में हल्की जलन नाक के अंदरूनी हिस्से में खुजली और स्वाद या गंध का कम होना भी इस बात का संकेत है कि आपका शरीर संक्रमण की चपेट में आ रहा है। इन संकेतों को पहचानकर तुरंत सतर्क होना ही सर्दी-जुकाम से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है।

Trending Videos
Cold Warning Signs Symptoms Before Cough and Flu Begin Sardi Jukam KE Gharelu Upay
तुलसी का काढ़ा - फोटो : freepik.com

अदरक और तुलसी की चाय
जैसे ही आपको गले में खराश महसूस हो, तुरंत अदरक और तुलसी का काढ़ा या चाय पीना शुरू करें। अदरक में 'जिंजरोल' होता है जो सूजन कम करता है, जबकि तुलसी के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं। पानी में अदरक, 5-7 तुलसी के पत्ते और काली मिर्च उबालकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता तुरंत सक्रिय हो जाती है और वायरस का असर कम होने लगता है।


ये भी पढ़ें- Year Ender: 2025 में बीमारियों के साए में रहे ये सेलिब्रिटीज, कैंसर से लेकर इन बीमारियों ने किया परेशान
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Cold Warning Signs Symptoms Before Cough and Flu Begin Sardi Jukam KE Gharelu Upay
गले में खराश - फोटो : Adobe Stock

नमक के पानी के गरारे और भाप
नाक और गले के संक्रमण को रोकने का सबसे सरल और सस्ता उपाय नमक के गुनगुने पानी से गरारे करना है। नमक का पानी गले के ऊतकों से अतिरिक्त तरल और वायरस को खींचकर बाहर निकालता है। इसके साथ ही रात को सोने से पहले सादे पानी की भाप लें। भाप श्वसन मार्ग को नम रखती है और शुरुआती कफ को जमने नहीं देती, जिससे साइनस और सिरदर्द की समस्या नहीं बढ़ती।


ये भी पढ़ें - Health Tips: नाक बंद होने पर भाप लेते समय पानी में डाल लें 10 रुपये की ये एक चीज, मिलेगा दोगुना लाभ
Cold Warning Signs Symptoms Before Cough and Flu Begin Sardi Jukam KE Gharelu Upay
सर्दी-जुकाम - फोटो : Freepik.com

शहद और दालचीनी का मिश्रण
आयुर्वेद के अनुसार, शहद और दालचीनी का मेल सर्दी-जुकाम के लिए रामबाण है। एक चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर दिन में दो बार लें। शहद गले की झिल्ली को शांत करता है और खांसी को दबाता है, जबकि दालचीनी शरीर के आंतरिक तापमान को बढ़ाकर वायरस को पनपने से रोकती है। यह मिश्रण विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें ठंड जल्दी लगती है।

विज्ञापन
Cold Warning Signs Symptoms Before Cough and Flu Begin Sardi Jukam KE Gharelu Upay
सर्दी जुकाम - फोटो : Freepik.com
भरपूर आराम और हाइड्रेशन
जब शरीर संक्रमण के संकेत दे, तो उसे लड़ने के लिए ऊर्जा की जरूरत होती है। ऐसे में 7-8 घंटे की गहरी नींद लें और खुद को पूरी तरह हाइड्रेटेड रखें। गुनगुना पानी, सूप और नारियल पानी पिएं ताकि शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल सकें। ध्यान रखें शुरुआती 24 घंटों में की गई ये सावधानियां आपको हफ्तों की कमजोरी और दवाओं के भारी खर्च से बचा सकती हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed