सब्सक्राइब करें

खाने की जान है नमक, ज्यादा खाओगे तो मारे जाओगे, कम खाएंगे तो इस बीमारी से बच जाएंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Updated Wed, 11 Apr 2018 09:43 AM IST
विज्ञापन
Consume less salt to prevent chronic kidney diseases
नमक खाने की जान होती है लेकिन अगर यह ज्यादा मात्रा में खाया जाए तो बीमारी की वजह भी हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि खाने में नमक की मात्रा कम रखने से युवावस्था में किडनी की बीमारियों से बचा जा सकता है। देश में मौत के पांच प्रमुख कारणों में किडनी की बीमारी भी एक है। 

 
Trending Videos
Consume less salt to prevent chronic kidney diseases
विशेषज्ञों का कहना है कि हमारे देश में ज्यादातर घरों में रसोई का जिम्मा महिलाओं के पास होता है। ऐसे में वो खाने में नमक का कम इस्तेमाल कर किडनी की बीमारी से बचाव में अहम भूमिका अदा कर सकती हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Consume less salt to prevent chronic kidney diseases
मुंबई के सैफी अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अरुण पी. दोषी का कहना है कि डायलिसिस में 25 से 30 वर्ष की उम्र के मरीजों की संख्या पांच-छह वर्ष में बहुत बढ़ गई है। उनका कहना है कि किडनी में दिक्कत सबसे ज्यादा हाई बीपी की वजह से होती है और खाने में नमक की मात्रा सीधे तौर पर बीपी से जुड़ी हुई है। 

 
Consume less salt to prevent chronic kidney diseases
डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा नमक खाने से हाई बीपी हो सकता है। ऐसे में नमक की मात्रा कम कर किडनी की बीमारी होने से रोका जा सकता है। अपोलो अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित लंगोटे का कहना है कि देश के अन्य हिस्सों की तुलना में उत्तर भारत में डायलिसिस के युवा मरीजों की संख्या ज्यादा है।

 
विज्ञापन
Consume less salt to prevent chronic kidney diseases
वॉकहार्ड अस्पताल के डॉक्टर महेश प्रसाद ने कहा कि खटाई, पापड़, चटनी और अतिरिक्त नमक वाले खाद्य पदार्थ जैसे फ्रइड स्नैक्स, चिप्स का सेवन करने से बचना चाहिए। इसी तरह से चीज, बटर, शुगर का भी खाने में ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। खाने में नमक की थोड़ी मात्रा कम करने से हम किडनी की कई बीमारियों से बच सकते हैं। इतना ही नहीं, ऐसा करने पर दवाइयों का असर भी ज्यादा होता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed