डॉ राजेश मुंडेजा
जनरल फिज़ीशियन
अनुभव- 25 साल से ज्यादा
Medically Reviewed by Dr. Rajesh Mundeja
कोरोना वायरस महामारी ने हर किसी को परेशान करके रखा है और मौजूदा समय में अब भी रोजाना भारत में हजारों की संख्या में केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए और इस वयरस के कहर से बचाने के लिए कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाए। वहीं, विशेषज्ञ पहले ही कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी जारी कर चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि कोरोना को गलती से भी हल्के में लेने की भूल न करें, जो कि कई लोग करते हुए नजर आते हैं। कोरोना वायरस इतना खतरनाक है कि ये पलक झपकते ही आपको अपना शिकार बना सकता है। इसलिए हम कुछ बातों का ध्यान रखकर और उनका पालन करके इस वायरस से काफी हद तक खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।