सब्सक्राइब करें

Coronavirus Vaccine: अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी लगवाएंगे कोरोना का टीका, दे दी मंजूरी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Mon, 28 Dec 2020 02:49 PM IST
विज्ञापन
Coronavirus Vaccine Vladimir Putin decides to receive Russia vaccine Sputnik v
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : PTI

रूस ने अगस्त महीने में सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन 'स्पूतनिक-वी' को लॉन्च करके दुनिया को चौंका दिया था, जबकि उस समय वैक्सीन का ट्रायल पूरा भी नहीं हुआ था। उस समय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी ने भी वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल (नैदानिक परीक्षण) में हिस्सा लिया था। अब राष्ट्रपति पुतिन खुद भी यह वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो गए हैं। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक रूसी टीवी चैनल को बताया कि राष्ट्रपति पुतिन को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, यह फैसला उन्होंने खुद किया है।

Trending Videos
Coronavirus Vaccine Vladimir Putin decides to receive Russia vaccine Sputnik v
व्लादिमीर पुतिन - फोटो : Pixabay

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन काफी प्रभावी और सुरक्षित भी है, उन्हें ये वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए, इसका कोई भी वजह उन्हें दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा, 'मैं बस वैक्सीन के उपलब्ध होने का इंतजार कर रहा हूं।'  

विज्ञापन
विज्ञापन
Coronavirus Vaccine Vladimir Putin decides to receive Russia vaccine Sputnik v
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

कितनी असरदार है यह वैक्सीन? 

  • हाल ही में 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन को विकसित करने वाले गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष ने एक बयान जारी कर कर इसकी प्रभावकारिता के बारे में बताया था। इनके मुताबिक, 'स्पूतनिक-वी' कोरोना के खिलाफ 91.4 फीसदी असरदार है। यह आंकड़ा वैक्सीन की पहली खुराक देने के 21 दिन बाद के डाटा के विश्लेषण पर आधारित है। 
Coronavirus Vaccine Vladimir Putin decides to receive Russia vaccine Sputnik v
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

कोरोना से कितने समय तक सुरक्षा देगी यह वैक्सीन? 

  • ताश (TASS) समाचार एजेंसी के मुताबिक, यूट्यूब पर सोलोविएव लाइव चैनल पर गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एलेक्जेंडर गिन्ट्सबर्ग ने हाल ही में यह दावा किया था कि अभी तक 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन से जुड़े जितने भी प्रयोग हुए हैं, उनके डेटा से ये पता चलता है कि यह वैक्सीन दो साल या उससे अधिक समय के लिए सुरक्षा दे सकती है।' 
विज्ञापन
Coronavirus Vaccine Vladimir Putin decides to receive Russia vaccine Sputnik v
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : PTI

टीका लगवाने के बाद शराब का न करें सेवन 

  • एलेक्जेंडर गिन्ट्सबर्ग ने हाल ही में 'स्पूतनिक-वी' को लेकर एक चेतावनी भी दी है। उनका कहना है कि यह वैक्सीन लेने के बाद अगर लोग शराब का सेवन करेंगे तो वैक्सीन का प्रभाव कम हो सकता है। इसके अलावा रूस के उप-प्रधानमंत्री ततियाना गोलिकोवा ने भी कहा था कि अगर 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन लगवाने के बाद शराब का सेवन वैक्सीन के असर को खत्म कर सकता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed