सब्सक्राइब करें

Covid-19: 10 राज्यों में फैल चुका है JN.1 वैरिएंट, बढ़ते संक्रमण के बीच इस प्रदेश में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 02 Jan 2024 05:05 PM IST
विज्ञापन
covid-19 cases in india today latest news Leh makes wearing of masks in public places mandatory
कोरोना से बचाव जरूरी - फोटो : Pixabay

Covid-19 Cases In India:  कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के कारण भारत सहित कई अन्य देशों में संक्रमण की रफ्तार में वृद्धि देखी जा रही है। पिछले एक माह के भीतर देश के कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल दर्ज किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 573 नए मामले सामने आए, इसके साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है। हरियाणा और कर्नाटक में कोविड के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर अपील करते हैं।



हालिया रिपोर्ट में ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक दस राज्यों में पुष्टि की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जनवरी तक देश में करीब 263 लोगों को इस नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने अस्पतालों में रिपोर्ट किए जाने वाले कोविड-19 के संदिग्ध या पॉजिटिव केसों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

JN.1 ओमिक्रॉन का ही एक सब-वैरिएंट है, पर क्या पहले के वैरिएंट्स की तुलना में इसके लक्षण कुछ अलग हैं? क्या ये नया वैरिएंट खतरनाक रूप ले सकता है, आइए समझते हैं।

Trending Videos
covid-19 cases in india today latest news Leh makes wearing of masks in public places mandatory
मास्क पहनना जरूरी - फोटो : istock

लेह में मास्क पहनना अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश लेह में सोमवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने की अपील की गई है। लेह में पिछले हफ्ते 11 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने जारी आदेश में कहा, लोगों को सार्वजनिक परिवहन सहित कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना सुनिश्चित करना होगा। कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए ये उपाय आवश्यक है।

विज्ञापन
विज्ञापन
covid-19 cases in india today latest news Leh makes wearing of masks in public places mandatory
कोरोना का जोखिम - फोटो : PTI

इन राज्यों में बढ़े संक्रमण के मामले

भारत में जिन दस राज्यों में नए JN.1 वैरिएंट से संक्रमितों की पुष्टि की गई है, उनमें केरल और गोवा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। केरल में JN.1 से 133 और गोवा में 51 लोगों को संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा गुजरात में (34 मामले), कर्नाटक (8 मामले), महाराष्ट्र (नौ), राजस्थान (5 मामले), तमिलनाडु (4 मामले) और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं। इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा और दिल्ली में अब तक एक-एक व्यक्ति को नए वैरिएंट का शिकार पाया गया है। 

सोमवार को, महाराष्ट्र में 2.09 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ कोविड-19 के 70 मामले दर्ज किए गए, जबकि रविवार को 131 मामले सामने आए थे। एक अधिकारी ने बताया कि किसी की मौत की सूचना नहीं है लेकिन राज्य में 693 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 42 अस्पतालों में हैं, भर्ती लोगों में से नौ आईसीयू में हैं और 33 गैर-आईसीयू वार्ड में हैं।

covid-19 cases in india today latest news Leh makes wearing of masks in public places mandatory
कोरोना के कारण गंभीर रोग का खतरा - फोटो : iStock

क्या बढ़ रहा है गंभीर मामलों का खतरा?

महाराष्ट्र में कोरोना के कारण नौ लोगों को आईसीयू में रखा गया है, ऐसे में सवाल उठते हैं कि क्या JN.1 वैरिएंट के कारण गंभीर रोगों का खतरा भी बढ़ रहा है? इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि आईसीयू में भर्ती ज्यातार लोग कोमोरबिडिटी के शिकार हैं, जिनमें पहले से ही कुछ प्रकार की क्रोनिक समस्याएं जैसे हृदय रोग, डायबिटीज, किडनी, लिवर या फेफड़ों की बीमारी है।

अब तक के शोध से पता चला है कि नया वैरिएंट संक्रामक जरूर है पर इसके कारण लोगों में रोग की गंभीरता का जोखिम अधिक नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कहा है कि भले ही नए वैरिएंट के कारण संक्रमण की रफ्तार अधिक देखी जा रही है पर इससे वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम "कम" है।

विज्ञापन
covid-19 cases in india today latest news Leh makes wearing of masks in public places mandatory
कोरोना के लक्षणों के बारे में जानिए - फोटो : iStock

पहले के वैरिएंट्स से अलग हैं इसके लक्षण?

शोधकर्ता कहते हैं, ओमिक्रॉन के BA. 2.86 की तुलना में  JN.1 वैरिएंट में एक अतिरिक्त म्यूटेशन है। हालांकि यह पूर्व के ओमिक्रॉन वैरिएंट्स जैसे ही लक्षण पैदा करता है। JN.1 से संक्रमित लोगों में बुखार, बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द और कुछ मामलों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं देखी जा रही हैं। कुछ मरीजों को सांस लेने में कठिनाई का भी अनुभव हो सकता है। ये सभी लक्षण पहले के वैरिएंट्स में भी देखे जाते रहे हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, वर्तमान में, ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह दर्शाता हो कि यह वैरिएंट अधिक गंभीर है या अन्य वैरिएंट की तुलना में इसकी मृत्यु दर अधिक है। हालांकि सभी लोगों को बचाव के उपायों में कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।




--------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed