सब्सक्राइब करें

Good Immunity: रोज की ये आसान सी आदतें बढ़ाएंगी आपकी इम्युनिटी पावर, कई रोगों से भी मिलेगी सुरक्षा

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sat, 30 Sep 2023 08:00 AM IST
विज्ञापन
daily habits that can help boost your immunity power know immune system ko kaise strong banaye
1 of 5
इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाएं - फोटो : Pixabay
loader
इम्युनिटी का मजबूत रहना, शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए बहुत आवश्यक है। कोरोना महामारी के दौरान मजबूत प्रतिरोधक क्षमता की आवश्यकताओं के बारे में हम सभी अच्छी तरह से जान चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, इम्युनिटी को मजबूत करना एक सतत प्रक्रिया है जिसका मतलब है कि इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करते रहने की जरूरत है। आहार और लाइफस्टाइल दोनों का बेहतर सामंजस्य आपकी इम्युनिटी पावर को मजबूती देती है और रोगों से मुकाबले में मदद करती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कम उम्र से ही प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करते रहना सभी लोगों के लिए जरूरी है। इसमें लाइफस्टाइल की विशेष भूमिका होती है। आइए जानते हैं कि दिनचर्या में किस प्रकार के बदलाव करके आप इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत कर सकते हैं? सभी लोगों को इसका ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।
Trending Videos
daily habits that can help boost your immunity power know immune system ko kaise strong banaye
2 of 5
स्वस्थ आहार का सेवन करें - फोटो : istock
हाइड्रेटेड रहें और संतुलित आहार लें

इम्युनिटी को मजबूत बनाने में आहार की विशेष भूमिका होती है। इसमें संतुलित आहार और हाइड्रेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आहार में उन चीजों को शामिल करें जिनसे शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व आसानी से प्राप्त हो सके। आहार के साथ-साथ नियमित अंतराल पर पानी पीते रहना बहुत आवश्यक है। रोजाना कम से कम 3-4 लीटर पानी पीते रहने का लक्ष्य रखें। आहार का ध्यान रखकर प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत किया जा सकता है।
विज्ञापन
daily habits that can help boost your immunity power know immune system ko kaise strong banaye
3 of 5
नींद को करें मजबूत - फोटो : istock
नींद को प्राथमिकता दें

अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि आप नींद की गुणवत्ता में भी सुधार करें। रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की नींद जरूर लें। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों की रात की नींद पूरी नहीं होती है उनमें क्रोनिक बीमारियों के विकसित होने का जोखिम अधिक होता है। इसके अलावा नींद की कमी आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को भी कमजोर कर देती है। 
daily habits that can help boost your immunity power know immune system ko kaise strong banaye
4 of 5
योग व्यायाम के स्वास्थ्य लाभ - फोटो : istock
नियमित शारीरिक गतिविधि जरूरी

नियमित योग-व्यायाम की आदत बनाना शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार की सेहत को ठीक रखने में आपके लिए जरूरी है। व्यायाम की आदत, रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है, प्रतिरक्षा कोशिकाओं की गति और प्रतिक्रिया में मदद करता है और आपके शरीर की सुरक्षा को मजबूत करता है। योग-व्यायाम की आदत बनाकर आप शरीर की इम्युनिटी सिस्टम को ठीक रख सकते हैं।
विज्ञापन
daily habits that can help boost your immunity power know immune system ko kaise strong banaye
5 of 5
तनाव से कमजोर होती है इम्युनिटी - फोटो : Pixabay
तनाव को प्रबंधित करें

तनाव को मुख्यरूप से मानसिक स्वास्थ्य की समस्या माना जाता रहा है, पर अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि जो लोग अधिक तनाव लेते हैं उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली समय के साथ कमजोर हो जाती है। इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि आप तनाव को प्रबंधित करने के उपाय करें। योग-मेडिटेशन से इसमें आपको विशेष लाभ मिल सकता है। मजबूत इम्युनिटी के लिए ये उपाय काफी असरकारक हैं।



--------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed