सब्सक्राइब करें

Health Tips: ये चार गलतियां बढ़ा देती हैं एनीमिया का खतरा, इन्हें नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 23 Nov 2025 04:02 PM IST
सार

Anemia Risk Factors: एनीमिया एक एसी समस्या है, जिसे समय रहते अगर ध्यान न दिया गया तो ये बहुत गंभीर हो सकता है। इस बीमारी में शरीर में खून की कमी होने लगती है। कई बार यह स्थिति कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से उत्पन्न होती हैं। आइए इस लेख में उन्हीं गलतियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Daily Habits That Increase Risk of Anemia Causes Prevention and Treatment Explained
कमजोरी - फोटो : Freepik.com

Lifestyle Anemia Causes: एनीमिया यानी खून की कमी एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में पर्याप्त मात्रा में स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं या हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है। हीमोग्लोबिन ही वह प्रोटीन है जो फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर शरीर के सभी अंगों तक पहुंचाता है। इसकी कमी होने पर शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, जिससे लगातार थकान, कमजोरी, सांस फूलना और त्वचा का पीला पड़ना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। 



एनीमिया आमतौर पर आयरन, विटामिन बी12, या फोलेट की कमी के कारण होता है। हैरानी की बात यह है कि यह कमी अक्सर हमारी रोजमर्रा की जीवनशैली की कुछ सामान्य गलतियों के कारण पैदा होती है। इन गलतियों को लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन लंबे समय तक ये आदतें आपके स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं। 

ऐसे में आइए इस लेख में कुछ ऐसी आदतों के बारे में जानते हैं जिन्हें पहचानकर आप उनमें सुधार कर सकते हैं और एनीमिया के खतरे को बहुत हद तक कम कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन आदतों में सुधार करके आप अपने एनर्जी लेवल को भी सुधार सकते हैं।

Trending Videos
Daily Habits That Increase Risk of Anemia Causes Prevention and Treatment Explained
भोजन के साथ न पीएं कॉफी - फोटो : Freepik.comAl

भोजन के साथ चाय या कॉफी पीना
भोजन करने के तुरंत बाद या भोजन के साथ चाय या कॉफी पीने की आदत आयरन की कमी वाले एनीमिया का खतरा बढ़ाती है। चाय और कॉफी में टैनिन और पॉलीफेनोल्स नाम का कंपाउंड होते हैं। ये कंपाउंड भोजन में मौजूद आयरन के अवशोषण को 50% तक कम कर देते हैं। इसलिए कभी भी भोजन करके के कम से कम 2-3 घंटे बाद ही चाय पीना चाहिए।


ये भी पढ़ें- Liver Transplant: लिवर ट्रांसप्लांट में भारत नंबर वन, आखिर क्यों बढ़ रही है लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत
विज्ञापन
विज्ञापन
Daily Habits That Increase Risk of Anemia Causes Prevention and Treatment Explained
विटामिन-सी - फोटो : Freepik.com

विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ न खाना
शरीर को भोजन से आयरन अवशोषित करने के लिए विटामिन सी की आवश्यकता होती है। अगर आप अपनी डाइट में खट्टे फल, शिमला मिर्च, या टमाटर जैसे विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में नहीं खाते हैं, तो आपके शरीर में आयरन का अवशोषण ठीक से नहीं हो पाता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या किडनी स्टोन के मरीजों को तला-भुना खाना चाहिए, जानें किन चीजों से पूरी तरह परहेज करना है?
 
Daily Habits That Increase Risk of Anemia Causes Prevention and Treatment Explained
स्वस्थ आहार का करें सेवन - फोटो : Freepik.com

अनियमित और क्रैश डाइटिंग
अनियमित भोजन या अचानक बहुत सख्त क्रैश डाइटिंग करने से शरीर को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिल पाते। विशेष रूप से अचानक डाइट बदलने पर शरीर को पर्याप्त आयरन, विटामिन बी12, और फोलेट नहीं मिलता, जो लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विज्ञापन
Daily Habits That Increase Risk of Anemia Causes Prevention and Treatment Explained
कैल्शियम सप्लीमेंट - फोटो : Adobe Stock Images
डॉक्टर की सलाह के बिना कैल्शियम सप्लीमेंट लेना
अक्सर कुछ लोग अपने आप से कैल्शियम सप्लीमेंट लेना शुरू कर देते हैं। आप बिना जरूरत के या गलत समय पर कैल्शियम सप्लीमेंट्स लेते हैं, तो यह आयरन के अवशोषण को प्रभावित कर सकता है। इसलिए आयरन और कैल्शियम सप्लीमेंट्स को हमेशा अलग-अलग समय पर लेना चाहिए। साथ ही कैल्शियम सप्लीमेंट बिना डॉक्टर से सलाह के नहीं लेना चाहिए।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed