सब्सक्राइब करें

Health Tips: रात में सोने से पहले भूलकर भी न करें ये तीन गलतियां, वरना बढ़ जाता है इंसोम्निया का खतरा

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 01 Sep 2025 08:01 PM IST
सार

अक्सर लोग सोने से पहले कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिससे उन्हें अच्छी नींद आने में परेशानी होती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि बहुत से लोगों को ये मालूम ही नहीं है कि वो कुछ गलती कर रहे हैं। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Do not make these three mistakes before sleeping at night kyon badhta hai insomnia ka khatra
नींद नहीं आना - फोटो : Adobe Stock

What not to do Before Sleeping at Night: अच्छी और गहरी नींद हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होती है। जब हम पूरी नींद लेते हैं, तो हमारा शरीर दिन भर की थकान से उबरता है और दिमाग तरोताजा होता है। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, अनिद्रा या इंसोम्निया की समस्या बहुत आम हो गई है। इंसोम्निया एक ऐसी स्थिति है जहां व्यक्ति को सोने में मुश्किल होती है, नींद बार-बार टूटती है, या सुबह जल्दी आंख खुल जाती है।



विशेषज्ञों का मानना है कि ज्यादातर मामलों में इस समस्या के पीछे हमारी ही कुछ आदतें जिम्मेदार होती हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। रात में सोने से ठीक पहले की गई कुछ गलतियां हमारी नींद को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं। ये गलतियां हमारे दिमाग को सक्रिय रखती हैं और शरीर को आराम की मुद्रा में आने से रोकती हैं, जिससे नींद आना मुश्किल हो जाता है और धीरे-धीरे यह इंसोम्निया का रूप ले लेती है। आइए इस लेख में ऐसी तीन प्रमुख गलतियों के बारे में जानते हैं।

Trending Videos
Do not make these three mistakes before sleeping at night kyon badhta hai insomnia ka khatra
Mobile Use - फोटो : Adobe stock

सोने से पहले मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल
यह सबसे आम गलती है जो हम करते हैं। मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट की स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी हमारे शरीर में मेलाटोनिन नामक हार्मोन के उत्पादन को रोकती है। मेलाटोनिन वह हार्मोन है जो हमारे सोने-जागने के चक्र को नियंत्रित करता है। जब यह बाधित होता है, तो हमें नींद आने में परेशानी होती है। इसलिए, सोने से कम से कम एक घंटा पहले सभी गैजेट्स से दूर रहें।


ये भी पढ़ें- Alert: जहरीली हवा चुपचाप हृदय और धमनियों को कर रही है कमजोर, कहीं आप भी न हो जाएं शिकार?
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Do not make these three mistakes before sleeping at night kyon badhta hai insomnia ka khatra
खान-पान - फोटो : Freepik.com

सोने से पहले हेवी या मसालेदार खाना
रात का खाना हल्का और सुपाच्य होना चाहिए। अगर आप सोने से ठीक पहले तला-भुना या मसालेदार खाना खाते हैं, तो इससे पेट में एसिडिटी और अपच की समस्या हो सकती है। शरीर भोजन पचाने में लगा रहता है, जिससे उसे आराम नहीं मिल पाता। इससे नींद तो खराब होती ही है, साथ ही मोटापे और अन्य पाचन संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या आप भी दांत दर्द से परेशान हैं? इन तीन घरेलू नुस्खों से तुरंत मिलेगा आराम
 
Do not make these three mistakes before sleeping at night kyon badhta hai insomnia ka khatra
coffee - फोटो : Adobe stock

कैफीन और शराब का सेवन
सोने से पहले कॉफी, चाय, कोल्ड ड्रिंक्स या शराब का सेवन करने से नींद पर बुरा असर पड़ता है। कैफीन एक उत्तेजक पदार्थ है जो दिमाग को सक्रिय रखता है, जबकि शराब शुरू में भले ही आपको सुस्ती महसूस कराए, लेकिन यह स्लिप साइकिल को प्रभावित करता है और आपकी नींद को बीच-बीच में तोड़ती है। इससे रात भर की नींद पूरी नहीं हो पाती।

विज्ञापन
Do not make these three mistakes before sleeping at night kyon badhta hai insomnia ka khatra
sleep - फोटो : adobe stock
कैसे पाएं एक अच्छी नींद?
एक अच्छी नींद पाने के लिए कुछ आदतें अपनाना जरूरी है। सोने का एक निश्चित समय तय करें और हर दिन उस समय पर ही सोने की कोशिश करें। सोने से पहले कमरे में अंधेरा रखें। शांत और आरामदायक माहौल बनाएं। सोने से पहले कोई किताब पढ़ने से भी आराम मिलता है। अगर आपको लंबे समय से नींद की समस्या है, तो किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed