सब्सक्राइब करें

विशेषज्ञ से जानिए: क्या मास्क को धोने से कम हो जाती है फिल्टरेशन की क्षमता? कौन सा मास्क है सबसे सुरक्षित

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Mon, 13 Sep 2021 01:44 PM IST
विज्ञापन
do washing mask reduce their ability to filter out viral particles
कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

कोरोना संक्रमण के इस दौर ने लोगों को मास्क पहनने की जरूरतों को अच्छी तरह से समझा दिया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सभी लोगों को नियमित रूप से मास्क पहनकर रखना चाहिए। कोरोना के पिछले डेढ़ साल से जारी कहर के बीच बाजार में कई तरह के मास्क आ गए हैं। कुछ मास्क एक बार के इस्तेमाल के लिए होते हैं, जबकि विशेषकर कपड़े से बने मास्क को कई बार प्रयोग में लाया जा सकता है। आपने भी अक्सर कपड़े के मास्क को धोकर इस्तेमाल किया होगा। तो क्या मास्क को धोना या साफ करने से अणुओं को फिल्टर करने की क्षमता प्रभावित हो जाती है? क्या मास्क को एक से अधिक बार प्रयोग में नहीं लाना चाहिए? आपके मन में भी इस तरह के सवाल जरूर आए होंगे।


यूएस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर के शोधकर्ताओं ने इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए अध्ययन किया। वैज्ञानिकों ने पाया कि रियूजेबल मास्क (कपड़ों के मास्क) को धोने और सुखाने से वायरल कणों को छानने की उनकी क्षमता कम नहीं होती है। मास्क को इस्तेमाल करने के बाद साफ कर लेना चाहिए, मास्क की अस्वच्छता के चलते कई अन्य प्रकार के संक्रमण का खतरा अवश्य हो सकता है। आइए आगे की स्लाइडों में अध्ययन के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Trending Videos
do washing mask reduce their ability to filter out viral particles
डबल मास्किंग सबसे फायदेमंद (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock

क्या कहते हैं शोधकर्ता?
अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि मास्क को धोने या साफ करने से उसकी फिल्टरेशन क्षमता प्रभावित नहीं होती है। जर्नल एरोसोल एंड एयर क्वालिटी रिसर्च में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया कि सर्जिकल मास्क के ऊपर कॉटन का मास्क पहनने से कोरोना से और अधिक सुरक्षा मिल सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अकेले कपड़े की तुलना में यह विधि अधिक सुरक्षात्मक हो सकती है, मास्क का चेहरे पर पूरी तरह से फिट होना बहुत आवश्यक है। अध्ययन के प्रमुख लेखक  मरीना वेंस कहते हैं, कॉटन के मास्क को धोकर कई बार प्रयोग में लाया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
do washing mask reduce their ability to filter out viral particles
कॉटन के मास्क भी हैं असरदार (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

बढ़ रहा है मेडिकल कचरा
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से हर दिन अनुमानित 7,200 टन चिकित्सा अपशिष्ट निकल रहा है। डिस्पोजेबल मास्क के बढ़ रहे अपशिष्ट के संकट को देखते हुए वैज्ञानिकों की टीम ने कॉटन मास्क के एक से अधिक बार उपयोग और धोने के बाद इसकी प्रभाविकता के स्तर को जानने के लिए अध्ययन किया। कपड़े के मास्क को बार-बार धोने से उसके रेशे निकलने लगते हैं, ऐसे में क्या मास्क की प्रभाविकता कम हो जाती है? इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि इससे मास्क के फिल्टरेशन की क्षमता पर तो प्रभाव नहीं पड़ता है, हालांकि कॉटन के रेशे निकलने कारण इससे सांस लेने में दिक्कत जरूर हो सकती है। ऐसी स्थिति में मास्क को बदल लेना उचित रहता है।

do washing mask reduce their ability to filter out viral particles
चेहरे पर फिट मास्क ही पहनें (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

मास्क का फिट होना सबसे आवश्यक
अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि मास्क के साथ सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका चेहरे पर अच्छी तरह से फिट होना जरूरी है। कोरोना के खतरे से बचे रहने के लिए सभी लोगों को ऐसे ही मास्क को प्रयोग में लाना चाहिए जो पूरी तरह से चेहरे को कवर करते हों। पिछले शोध से पता चलता है कि चेहरे पर ठीक से फिट न होने वाले मास्क के माध्यम से हवा में मौजूद 50 प्रतिशत कणों को अंदर जाने का खतरा हो सकता है।

विज्ञापन
do washing mask reduce their ability to filter out viral particles
एन95 मास्क हैं ज्यादा सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

कौन से मास्क हैं सबसे ज्यादा बेहतर?
अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि कपड़े के मास्क, सर्जिकल मास्क की तुलना में कम सुरक्षात्मक हो सकते हैं। कॉटन के मास्क सबसे छोटे कणों आकार (0.3 माइक्रोन) को 23 प्रतिशत तक फ़िल्टर कर सकते हैं, ऐसे में वायरस के प्रवेश का खतरा बना रहता है। इसकी तुलना में सर्जिकल मास्क 42-88 प्रतिशत छोटे कणों के बीच फ़िल्टर कर सकते हैं। KN95 और N95 मास्क को वैज्ञानिक सबसे अच्छा मानते हैं, इसकी फिल्टरेशन क्षमता 83-99 प्रतिशत मानी जाती है। 

--------------
स्रोत और संदर्भ: 
Aerosol Filtration Testing of Fabrics for Development of Reusable Face Masks

अस्वीकरण नोट: यह लेख जर्नल एरोसोल एंड एयर क्वालिटी रिसर्च में प्रकाशित अध्ययन के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed