सब्सक्राइब करें

Health Tips: मानसिक शांति चाहिए तो अपनाएं डॉक्टर की ये तीन सलाह, तनाव से मिलेगा छुटकारा

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 19 Nov 2025 02:17 PM IST
सार

Long Term Mental Peace: मेंटल हेल्थ आज एक कई बड़ी समस्याओं में से एक है। बहुत से लोग मानसिक तनाव से परेशान रहते हैं। इसी विषय पर डॉक्टर मल्हार गणला ने एक वीडियो शेयर करके लंबे समय तक मानसिक तनाव दूर करने का उपाय बताया है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Doctors offer three hacks for mental peace adopting them can help alleviate stress for a long time
मानसिक तनाव को कम करने के उपाय - फोटो : Amar Ujala

Easy Ways to Relieve Stress: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव एक बड़ी चुनौती है, और अक्सर लोग इसे कम करने के लिए तुरंत समाधान खोजते हैं। इसी विषय पर मशहूर डॉक्टर मल्हार गणला ने लंबे समय तक मानसिक शांति बनाए रखने के लिए तीन ऐसे 'टिप्स' साझा किए हैं, जो हमारी जीवनशैली और सोच में गहरे बदलाव ला सकते हैं। 



ये तीन सिद्धांत हमें यह सिखाते हैं कि तनाव का मुख्य कारण बाहरी परिस्थितियां नहीं, बल्कि हमारी आंतरिक अपेक्षाएं और शिकायतें हैं। डॉक्टर गणला का कहना है कि यदि हम अपनी पुरानी शिकायतों को छोड़ दें, तो हम एक स्थायी शांति का अनुभव कर सकते हैं। इन 'हैक्स' को अपनाना मस्तिष्क के कोर्टिसोल (तनाव हार्मोन) के स्तर को नियंत्रित करने का एक अचूक तरीका है। आइए इस लेख में डॉक्टर मल्हार गणला के बताए गए तीन टिप्स के बारे में विस्तार से बताता है, जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपनी दिनचर्या में शामिल करके तनाव-मुक्त जीवन जी सकता है।

Trending Videos
Doctors offer three hacks for mental peace adopting them can help alleviate stress for a long time
मानसिक तनाव को कम करने के उपाय - फोटो : Adobe Stock

माता-पिता से शिकायतें छोड़ें
मानसिक शांति की पहली सीढ़ी है क्षमा करना। डॉक्टर गणला के अनुसार, कई लोग अपने माता-पिता को अपने करियर या जीवन की रुकावटों के लिए कोसते रहते हैं। वे सोचते हैं कि माता-पिता को उनके लिए कुछ और करना चाहिए था। यह सोच गलत है। उनका कहना है कि आपके माता-पिता ने अपने समय की अर्थव्यवस्था और सीमित संसाधनों के हिसाब से हमेशा सबसे अच्छा ही किया। 

इस 'नादानी' को छोड़ दें क्योंकि कोई भी इंसान आपकी ग्रोथ में बाधा डालने के लिए जिम्मेदार नहीं है। एक बार जब आप अपने माता-पिता की शिकायतों को अपने दिमाग से निकाल देंगे, तो दूसरों को माफ करना बहुत आसान हो जाता है।

View this post on Instagram

A post shared by Malhar Ganla (@drmalharganla)


विज्ञापन
विज्ञापन
Doctors offer three hacks for mental peace adopting them can help alleviate stress for a long time
हर मौके का लाभ उठाएं - फोटो : Adobe Stock

हर मौके का पूरा लाभ उठाएं
डॉक्टर गणला दूसरा दिलचस्प बात बताते हुए कहा कि हमारा समय और ऊर्जा बहुत सीमित है। उम्र बढ़ने के साथ यह समझ आती है कि हम सब कुछ नियंत्रित नहीं कर सकते। इसलिए, यह सोचने में ऊर्जा बर्बाद न करें कि 'काश मैं वहां होता' या 'यह करने से क्या होगा'। 

इसके बजाय, जो भी मौका मिल रहा है, उसे तुरंत लें और उसका पूरा लाभ उठाएं। अगर कोई दोस्त हिमालय जा रहा है, और आप जा सकते हैं, तो तुरंत जाएं! क्योंकि 'एवरीथिंग कैन लिटरली बीइंग द लास्ट' (हर मौका आखिरी हो सकता है)। बस उठो, और मौके में शामिल हो जाओ।


ये भी पढ़ें- Health Tips: घर में ऐसी लाइफ स्टाइल अपना रही हैं महिलाएं तो हो सकता है सर्वाइकल कैंसर
 
Doctors offer three hacks for mental peace adopting them can help alleviate stress for a long time
वर्तमान के मौकों का फायदा उठाएं - फोटो : Freepik

प्लान A की अपेक्षा छोड़ें, वर्तमान पर ध्यान दें
तीसरा सबसे बड़ा तनाव कम करने वाला तरीका है, यह स्वीकार करना कि किसी को भी अपना 'प्लान A' नहीं मिलता। बहुत से लोग जीवन में सफलता का एक निश्चित खाका तैयार करते हैं। जैसे बीच पर बंगला, पहाड़ पर घूमना, और सब कुछ मेरी इच्छा के अनुसार हो। 

डॉक्टर गणला के मुताबिक, यह अपेक्षा कि 'जो भी होने वाला है लाइफ में मेरे हिसाब से होएगा', एक तनावपूर्ण मानसिकता है। जितना जल्दी आप यह विचार छोड़ देंगे, उतनी जल्दी आप फ्री होकर अपने लक्ष्य पर फोकस कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Health Tips: मखाने के शौकीन हैं तो पढ़ लें ये खबर, फायदे की जगह नुकसान भी पहुंच सकता है ये ड्राई फ्रूट

विज्ञापन
Doctors offer three hacks for mental peace adopting them can help alleviate stress for a long time
स्ट्रेस - फोटो : Adobe Stock

तनाव प्रबंधन
इन तीन सिद्धांतों को अपनाने से आप जीवन की अनिश्चितताओं को स्वीकार करना सीख जाते हैं। जब आप शिकायतें छोड़ते हैं, वर्तमान के अवसरों का आनंद लेते हैं और अवास्तविक अपेक्षाओं को त्यागते हैं, तो आपका मस्तिष्क शांत होता है। यह दीर्घकालिक शांति और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे प्रभावी तरीका है। इन हैक्स का उपयोग करके आप मानसिक रूप से लंबे समय के लिए बहुत अच्छा महसूस करेंगे।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed