सब्सक्राइब करें

कमजोरी, डायबिटीज या फिर खून की कमी, डाइट में शामिल करें ये चार चीजें, मिलेंगे गजब के फायदे

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Tue, 21 Sep 2021 04:06 PM IST
विज्ञापन
Eat these four foods to prevent weakness diabetes or anemia
शरीर को फायदा देने वाले फूड्स - फोटो : iStock

प्रिया पांडेय


डायटिशियन (आहार विशेषज्ञ), उजाला सिग्नस हॉस्पिटल
डिग्री- बी.एस.सी. (मानव पोषण)
अनुभव- 8 वर्ष

Medically Reviewed by Ms. Priya Pandey

आजकल आप कई अजीब-अजीब बीमारियों के बारे में सुनते होंगे, जो हर किसी को डराकर रखती हैं। लेकिन हमें एक बात समझनी चाहिए कि बीमारी चाहे कैसी भी हो, लेकिन उसका हमारे खानपान से काफी गहरा नाता होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप एक हेल्दी डाइट लेते हैं, तो आप कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं। जबकि अगर आपकी डाइट में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स और आयरन जैसे पोषक तत्व नही हैं, तो आप बीमारी की चपेट में आसानी से आ सकते हैं। जैसे- डायबिटीज, खून की कमी या ब्लड शुगर जैसी दिक्कतें हैं, इनको रोकने में हमारा हेल्दी खानपान हमारी काफी मदद कर सकता है। बस जरूरी है कि एक अच्छी डाइट को अपने जीवन का हिस्सा बनाया जाए, तो चलिए हम आपको खाने की कुछ चीजो के बारे में बताते हैं, जिनका सेवन करके आपको इन बीमारियों में काफी फायदा मिल सकता है।

Trending Videos
Eat these four foods to prevent weakness diabetes or anemia
शरीर को फायदा देने वाले फूड्स - फोटो : iStock

उबली हुई मूंगफली

  • आपको मूंगफली को उबालकर इनका सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से आपको कई तरह की बीमारियों में लाभ मिलता है। आपको अगर अपना वजन घटाना हो, पेट की चर्बी कम करनी हो, दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करना हो आदि। इसके लिए आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Eat these four foods to prevent weakness diabetes or anemia
शरीर को फायदा देने वाले फूड्स - फोटो : iStock

दूध के साथ छुहारा

  • अगर आप दूध के साथ छुहारे को उबालकर खाते हैं, तो इससे आपके शरीर में रक्त संचार की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सकती है। छुहारे में आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन और जिंक की अच्छी मात्रा पाई जाती है। वहीं, अगर रोजाना छुहारे का सेवन किया जाए, तो इससे शरीर में खून बढ़ने में काफी मदद मिलती है। 
Eat these four foods to prevent weakness diabetes or anemia
शरीर को फायदा देने वाले फूड्स - फोटो : iStock

किशमिश का पानी

  • जिन लोगों को कमजोरी हो रही है, तो उन लोगों की मदद किशमिश का पानी कर सकता है। इसके लिए आपको रात में किशमिश को भिगोकर रखना है और फिर सुबह इस पानी का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी कमजोरी खत्म हो सकती है और आपको काफी आराम मिल सकता है।
विज्ञापन
Eat these four foods to prevent weakness diabetes or anemia
शरीर को फायदा देने वाले फूड्स - फोटो : istock

ये फल जरूर खाएं

  • अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं, तो आपको कीवी, चेरी, नाशपाती, सेब और एवोकाडो का सेवन जरूर करना चाहिए, क्योंकि इसमें ये आपकी काफी मदद कर सकते हैं। इन फलों में ग्लाइसोमिक इंडेक्स 10 से 55 के बीच होता है, जिससे ये डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होते हैं।


नोट: प्रिया पांडेय योग्य और अनुभवी डायटिशियन (आहार विशेषज्ञ) हैं। उन्होंने कानपुर के सी.एस.जे.एम. विश्वविद्यालय से मानव पोषण में बी.एस.सी. किया है। उन्होंने कानपुर के आभा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आहार विशेषज्ञ के रूप में काम किया है। उन्होंने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पोषण व्याख्यान के विषय के प्रतिनिधि के रूप में भी भाग लिया है। उनका इस क्षेत्र में 8 वर्ष का लंबा अनुभव है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed