अमेरिका में एक बार फिर से हवाना सिंड्रोम नामक रहस्यमयी बीमारी चर्चा में है। दुनिया के वैज्ञानिकों के लिए अबूझ पहेली बनी इस बीमारी के लक्षणों के बारे में अब सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक विलियम बर्न्स ने सूचित किया है। हाल ही में विलियम बर्न्स अधिकारियों की टीम के साथ भारत के दौरे पर आए थे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यहां से वापस अमेरिका लौटने के बाद उन्होंने हवाना सिंड्रोम के लक्षणों के बारे में जानकारी दी है। खबर यह भी है कि उनके साथ दौरे पर आए अधिकारी और उनके परिजन भी इस अजीबो-गरीब बीमारी के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं। इन खबरों के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारत में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है?
पिछले दो महीने में यह दूसरी बार है जब हवाना सिंड्रोम के मामले चर्चा में हैं। इससे पहले अगस्त में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की वियतनाम यात्रा के दौरान भी इसको लेकर खबरें सामने आई थीं। 24 अगस्त को कमला हैरिस को वियतनाम की यात्रा करनी थी लेकिन हनोई स्थित अमेरिकी दूतावास ने हवाना सिंड्रोम के खतरे को देखते हुए इस यात्रा के समय में बदलाव कराया था।
कुछ रिपोर्टस में दावा किया जाता रहा है कि हवाना सिंड्रोम जैसी कोई बीमारी है ही नहीं, जबकि कुछ रिपोर्टस के मुताबिक यूएस और कनाडाई राजनयिक और उनके परिजनों में इसके मामले ज्यादा देखे जाते हैं, ऐसे में इस बीमारी को सिरे से खारिज कर देना सही नहीं है। हवाना सिंड्रोम के अस्तित्व पर उठे सवालों को लेकर खुद विलियम बर्न्स ने पिछले महीने कहा था, "मैं निश्चित रूप से आश्वस्त हूं कि हमारे अधिकारियों और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ-साथ अन्य अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों ने जो अनुभव किया है, वह वास्तविक है। आइए आगे की स्लाइडों में हवाना सिंड्रोम के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
पिछले दो महीने में यह दूसरी बार है जब हवाना सिंड्रोम के मामले चर्चा में हैं। इससे पहले अगस्त में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की वियतनाम यात्रा के दौरान भी इसको लेकर खबरें सामने आई थीं। 24 अगस्त को कमला हैरिस को वियतनाम की यात्रा करनी थी लेकिन हनोई स्थित अमेरिकी दूतावास ने हवाना सिंड्रोम के खतरे को देखते हुए इस यात्रा के समय में बदलाव कराया था।
कुछ रिपोर्टस में दावा किया जाता रहा है कि हवाना सिंड्रोम जैसी कोई बीमारी है ही नहीं, जबकि कुछ रिपोर्टस के मुताबिक यूएस और कनाडाई राजनयिक और उनके परिजनों में इसके मामले ज्यादा देखे जाते हैं, ऐसे में इस बीमारी को सिरे से खारिज कर देना सही नहीं है। हवाना सिंड्रोम के अस्तित्व पर उठे सवालों को लेकर खुद विलियम बर्न्स ने पिछले महीने कहा था, "मैं निश्चित रूप से आश्वस्त हूं कि हमारे अधिकारियों और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ-साथ अन्य अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों ने जो अनुभव किया है, वह वास्तविक है। आइए आगे की स्लाइडों में हवाना सिंड्रोम के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।