सब्सक्राइब करें

Health Tips: शादी से पहले जरूर करवा लें ये चार मेडिकल टेस्ट, हर दूल्हे-दुल्हन का सुरक्षित रहेगा भविष्य

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 27 Jan 2026 09:23 PM IST
सार

Saadi Se Pahle Medical CheckUp: शादी का सीजन शुरु होने वाला है, ऐसे में बहुत से लोगों का इस वर्ष शादी होने वाला होगा। अक्सर कुछ लोगों के मन में सवाल रहता है कि शादी से पहले कौन से ब्लड जांच कराना चाहिए। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Essential Pre-Marital Medical Tests for Every Couple: Ensuring a Healthy and Secure Future
शादी से पहले कौन से मेडिकल चेकअप कराना जरूरी - फोटो : freepik

Pre-Marital Medical Screening: शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और दो जिंदगियों का मेल है। नए जीवन की शुरुआत करते समय अक्सर लोग कुंडली मिलान और आर्थिक सुरक्षा पर तो बहुत ध्यान देते हैं, मगर स्वास्थ्य को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि शादी से पहले कुछ जरूरी मेडिकल टेस्ट करवाना न केवल दंपति के सुखद भविष्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह आने वाली संतान के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है।



प्री-मैरिटल स्क्रीनिंग के जरिए कई ऐसी छिपी हुई बीमारियों का पता लगाया जा सकता है जो शुरुआती दौर में कोई लक्षण नहीं दिखातीं, लेकिन वैवाहिक जीवन में शारीरिक और मानसिक तनाव का कारण बन सकती हैं। आधुनिक युग में सजगता ही सबसे बड़ा उपहार है, जो आप अपने साथी को दे सकते हैं। इन जांचों का उद्देश्य एक-दूसरे को नीचा दिखाना का नहीं होना चाहिए बल्कि आपसी विश्वास को वैज्ञानिक आधार देना और एक स्वस्थ, तनावमुक्त भविष्य के लिए होना चाहिए।

Trending Videos
Essential Pre-Marital Medical Tests for Every Couple: Ensuring a Healthy and Secure Future
हार्ट अटैक - फोटो : adobe stock images

हृदय स्वास्थ्य की जांच
आजकल कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं, जिसका मुख्य कारण तनाव और खराब जीवनशैली है। शादी से पहले ईसीजी और लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करवाना जरूरी है। यह जांच हृदय की कार्यक्षमता और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को दर्शाती है। अगर परिवार में हृदय रोग का इतिहास है, तो यह टेस्ट भविष्य में होने वाले बड़े जोखिमों को टालने और समय पर जीवनशैली में सुधार करने में मदद करता है।


ये भी पढ़ें- Obesity: क्या सिर्फ गड़बड़ खानपान की वजह से ही बढ़ता है वजन? ये बातें जान गए दो दूर हो जाएगी आधी टेंशन
विज्ञापन
विज्ञापन
Essential Pre-Marital Medical Tests for Every Couple: Ensuring a Healthy and Secure Future
डायबिटीज की समस्या - फोटो : Freepik.com

डायबिटीज टेस्ट
भारत को 'डायबिटीज की राजधानी' कहा जाता है, और अक्सर लोगों को अपनी शुगर बढ़ने का पता तब चलता है जब वह अंगों को नुकसान पहुंचाने लगती है। एचबीए1सी (HbA1c) टेस्ट के जरिए पिछले तीन महीनों के औसत शुगर लेवल का पता चलता है। यह टेस्ट इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अनियंत्रित डायबिटीज शादी के बाद वैवाहिक जीवन और गर्भधारण में कई जटिलताएं पैदा कर सकती है।


ये भी पढ़ें- Hypertention: हाइपरटेंशन क्या 'टेंशन' की बीमारी है? जानिए इसके कारण से लेकर बचाव तक सबकुछ एकदम सरल भाषा में
Essential Pre-Marital Medical Tests for Every Couple: Ensuring a Healthy and Secure Future
पुरुषों में स्पर्म काउंट - फोटो : Adobe Stock

इनफर्टिलिटी टेस्ट
संतान सुख हर दंपत्ति की इच्छा होती है, इसलिए शादी से पहले प्रजनन क्षमता की जांच करवाना ही बुद्धिमानी है। पुरुषों के लिए स्पर्म एनालिसिस और महिलाओं के लिए पेल्विक अल्ट्रासाउंड या हार्मोनल प्रोफाइल टेस्ट किए जाते हैं। कई बार पीसीओएस या अन्य समस्याएं शुरुआती दौर में पकड़ में आ जाती हैं, जिनका इलाज शादी के तुरंत बाद शुरू किया जा सकता है, जिससे भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा जा सके।

विज्ञापन
Essential Pre-Marital Medical Tests for Every Couple: Ensuring a Healthy and Secure Future
एड्स की जांच - फोटो : अमर उजाला प्रिंट

एचआईवी और एसटीडी टेस्ट
एचआईवी (HIV) और अन्य यौन संचारित रोगों (STDs) की जांच सुरक्षा और भरोसे का आधार है। ये बीमारियां केवल असुरक्षित संबंधों से ही नहीं, बल्कि कई अन्य माध्यमों से भी शरीर में प्रवेश कर सकती हैं। संक्रामक रोगों की जानकारी होने से आप न केवल अपने साथी को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि होने वाली संतान को भी संक्रमण के खतरे से बचा सकते हैं। यह आपसी विश्वास को गहरा करने का एक बड़ा कदम है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed