सब्सक्राइब करें

Health Tips: बार-बार एसिडिटी और पेट फूलना हो सकता है कैंसर का संकेत, जानें इसके शुरुआती लक्षण

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sat, 27 Sep 2025 06:24 PM IST
सार

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या होना बहुत आम बात है। लेकिन अगर ये समस्या लंबे समय तक बना रहा तो ये पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है। आइए इस लेख में पेट के कैंसर के शुरूआती लक्षण के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Frequent Acidity and Bloating Could Be Early Signs of Cancer Know Symptoms and Precaution Tips in Hindi
पेट के कैंसर का जोखिम - फोटो : Freepik

Early Signs of Stomach Cancer: बार-बार एसिडिटी और पेट फूलना आजकल की जीवनशैली में बेहद आम समस्या हो चुकी है। हम अक्सर ज्यादा खाने या तला-भुना भोजन करने का नतीजा मानकर ऐसी समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं। ज्यादातर मामलों में यह सही भी होता है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ये समस्याएं लगातार बनी रहें और सामान्य घरेलू उपायों से ठीक न हों, तो यह किसी गंभीर बीमारी का शुरुआती संकेत भी हो सकता है।



बार-बार होने वाली एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या पेट के कैंसर या महिलाओं में ओवेरियन कैंसर जैसे गंभीर रोगों का भी एक प्रारंभिक लक्षण हो सकती है। इस लेख का उद्देश्य आपको डराना नहीं है, बल्कि अपने शरीर के संकेतों को सही समय पर समझने के लिए जागरूक करना है, क्योंकि कैंसर जैसी बीमारी में शुरुआती समय में ही पहचान लेने से इसका इलाज सफल हो सकता है।

Trending Videos
Frequent Acidity and Bloating Could Be Early Signs of Cancer Know Symptoms and Precaution Tips in Hindi
पेट की समस्या - फोटो : Freepik.com
एसिडिटी के साथ दिख सकते हैं ये लक्षण
कभी-कभार मसालेदार भोजन के बाद एसिडिटी होना सामान्य है। लेकिन अगर आपको हफ्ते में कई बार सीने में तेज जलन महसूस होती है, एंटासिड लेने पर भी खास आराम नहीं मिलता, और यह समस्या लगातार बनी रहती है, तो ऐसे में अलर्ट होना बहुत जरूरी है। पेट के कैंसर के मामले में, यह एसिडिटी अक्सर खाना निगलने में कठिनाई के साथ महसूस होती है। इसके साथ ही आपको ऐसा लग सकता है कि भोजन आपके गले या छाती में अटक रहा है।

ये भी पढ़ें- Type-2 Diabetes: डायबिटीज की जड़ है इंसुलिन रेजिस्टेंस, इन शुरुआती लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज
विज्ञापन
विज्ञापन
Frequent Acidity and Bloating Could Be Early Signs of Cancer Know Symptoms and Precaution Tips in Hindi
पेट की समस्या - फोटो : Adobe stock
पेट फूलना और जल्दी पेट भर जाना
पेट फूलना भी एक आम लक्षण है, लेकिन यदि आपका पेट बिना किसी स्पष्ट कारण के लगातार फूला या भारी रहता है, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। पेट के कैंसर का एक और महत्वपूर्ण शुरुआती लक्षण है थोड़ा सा खाना खाते ही पेट का भर जाना। यदि आप पहले की तुलना में बहुत कम भोजन करने पर भी संतुष्ट महसूस करने लगते हैं, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि पेट में ट्यूमर जगह ले रहा है, जिससे भोजन करने की क्षमता कम हो गई है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: तेल-मसाले के अलावा दिनचर्या की ये आदतें बढ़ा देती हैं पाइल्स का खतरा, आज से ही बरतें सावधानियां
Frequent Acidity and Bloating Could Be Early Signs of Cancer Know Symptoms and Precaution Tips in Hindi
पेट की समस्या - फोटो : Freepik.com
इन शुरुआती लक्षणों को भी न करें नजरअंदाज

एसिडिटी और ब्लोटिंग के अलावा, कुछ और लक्षण हैं जो अगर साथ में महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह की जरूरत होती है-
  • यदि बिना किसी डाइटिंग या व्यायाम के आपका वजन तेजी से कम हो रहा है, तो यह कैंसर का एक प्रमुख लक्षण है।
  • पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार हल्का दर्द या बेचैनी महसूस होना।
  • मल का रंग काला या गहरा होना या उसमें खून आना।

 
विज्ञापन
Frequent Acidity and Bloating Could Be Early Signs of Cancer Know Symptoms and Precaution Tips in Hindi
अग्नाशय, पैंक्रियाज - फोटो : Adobe stock Images
डॉक्टर से कब मिलें?
एक या दो दिन की एसिडिटी या ब्लोटिंग चिंता का विषय नहीं है। लेकिन यदि ऊपर बताए गए लक्षण, खासकर एसिडिटी, पेट फूलना, जल्दी पेट भर जाना और वजन कम होना, आपको दो से तीन हफ्तों तक लगातार महसूस हो रहे हैं, तो बिना देरी किए गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (पेट रोग विशेषज्ञ) से संपर्क करना चाहिए। याद रखें समय पर निदान होने से किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज संभव है।

स्रोत और संदर्भ
Stomach cancer

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed