सब्सक्राइब करें

Health Tips: काम पर फोकस करने में हो रही है परेशानी? कहीं इन पोषक तत्वों की कमी तो नहीं

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 19 Dec 2025 06:18 PM IST
सार

Lack of Focus And Vitamin B12: अक्सर कुछ लोगों को छोटा सा काम करने में भी बहुत समय लगता है, इसके पीछे का बड़ा कारण है कि वो काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा होने के पीछे शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Having trouble focusing on work? Are you lacking these nutrients
थकान - फोटो : Freepik

Home Remedies To Sharpen The Brain: क्या आपको ऑफिस का काम करते समय बार-बार ध्यान भटकने की समस्या हो रही है? या फिर किसी छोटी सी रिपोर्ट को पूरा करने में घंटों लग रहे हैं? अक्सर हम एकाग्रता की कमी को केवल काम के दबाव या नींद की कमी से जोड़कर देखते हैं, लेकिन इसके पीछे का एक और बड़ा कारण पोषक तत्वों की कमी हो सकता है। हमारा मस्तिष्क शरीर की कुल ऊर्जा का लगभग 20% हिस्सा अकेले उपभोग करता है, और इसे सही ढंग से चलाने के लिए विशिष्ट विटामिन और खनिजों की आवश्यकता होती है। 



जब शरीर में इन सूक्ष्म पोषक तत्वों का लेवल गिरता है, तो 'ब्रेन फॉग' जैसी स्थिति पैदा होती है, जिसमें याददाश्त कमजोर होना, निर्णय लेने में कठिनाई और मानसिक स्पष्टता की कमी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। आधुनिक जीवनशैली और प्रोसेस्ड फूड के बढ़ते चलन के कारण हमारा शरीर उन जरूरी तत्वों से वंचित रह जाता है, जो तंत्रिका तंत्र को सक्रिय रखने के लिए अनिवार्य हैं। अगर आप भी लंबे समय से फोकस नहीं कर पा रहे हैं, तो ये लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

Trending Videos
Having trouble focusing on work? Are you lacking these nutrients
अखरोट - फोटो : Freepik

ओमेगा-3 फैटी एसिड और ब्रेन फंक्शन
मस्तिष्क का एक बड़ा हिस्सा फैट से बना होता है, और इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इसकी कमी से ध्यान केंद्रित करने में समस्या और सीखने की क्षमता में गिरावट आती है। यह मुख्य रूप से अखरोट, अलसी के बीज और मछलियों में पाया जाता है। ओमेगा-3 मस्तिष्क की कोशिकाओं के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है, जिससे मानसिक एकाग्रता बढ़ती है।


ये भी पढ़ें- Air Pollution: प्रदूषण में खुद से एंटी एलर्जिक दवाएं लेना कितना सुरक्षित? जान लें इसके साइड इफेक्ट
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Having trouble focusing on work? Are you lacking these nutrients
विटामिन बी-12 - फोटो : Adobe Stock

विटामिन B12 और तंत्रिका तंत्र की मजबूती
विटामिन B12 की कमी 'ब्रेन फॉग' का सबसे सामान्य कारण है। यह विटामिन 'माइलिन' नामक सुरक्षा परत बनाने में मदद करता है जो नसों की रक्षा करती है। इसकी कमी होने पर व्यक्ति को हर समय सुस्ती, याददाश्त में धुंधलापन और भ्रम की स्थिति महसूस हो सकती है। डेयरी उत्पाद, अंडे और फोर्टिफाइड अनाज इसके अच्छे स्रोत हैं। अगर आप शाकाहारी हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर इसके सप्लीमेंट्स लेना जरूरी हो सकता है।


ये भी पढ़ें- Winter Health: सर्दियों में क्यों बढ़ने लगता है वजन और कैसे रखें इसे कंट्रोल? यहां जानिए सबकुछ आसान भाषा में
Having trouble focusing on work? Are you lacking these nutrients
एनीमिया - फोटो : Freepik.com

आयरन की कमी और ऑक्सीजन का प्रवाह
शरीर में आयरन की कमी केवल एनीमिया ही नहीं पैदा करती, बल्कि यह सीधे आपके फोकस को प्रभावित करती है। आयरन ही खून के माध्यम से मस्तिष्क तक ऑक्सीजन पहुंचाता है। जब दिमाग को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती, तो एकाग्रता बनाए रखना असंभव हो जाता है। पालक, चुकंदर, अनार, पंपकिन सीड्स और दालों को अपने भोजन में शामिल करें ताकि हीमोग्लोबिन का स्तर सही रहे और दिमाग सक्रिय रूप से कार्य कर सके।

विज्ञापन
Having trouble focusing on work? Are you lacking these nutrients
पीने का पानी - फोटो : Adobe Stock
मैग्नीशियम और हाइड्रेशन का महत्व
मैग्नीशियम को अक्सर 'रिलैक्सेशन मिनरल' कहा जाता है। यह तनाव को कम करता है और मस्तिष्क को शांत रखकर काम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। डार्क चॉकलेट, कद्दू के बीज और बादाम इसके बेहतरीन स्रोत हैं। इसके साथ ही शरीर में पानी की कमी भी एकाग्रता को तुरंत गिरा सकती है। इसलिए दिन भर पर्याप्त पानी पिएं और पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार लें ताकि आपका दिमाग स्वस्थ रहे और अच्छे से काम करे।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed