{"_id":"69452f6d9e3bde5abb03d0f3","slug":"parenting-tips-for-children-study-abroad-videsh-padai-ke-liye-kaise-taiyari-kare-2025-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Parenting Tips: पढ़ाई के लिए बच्चा विदेश जाना चाहता है? मां के लिए ये फैसले सबसे अहम","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Parenting Tips: पढ़ाई के लिए बच्चा विदेश जाना चाहता है? मां के लिए ये फैसले सबसे अहम
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Fri, 19 Dec 2025 04:27 PM IST
सार
बच्चा आगे की पढ़ाई विदेश में करना चाहता है तो आपको उसे रोकना नहीं, बल्कि मार्गदर्शन करना होगा। बच्चे को सही दिशा, सुरक्षा एवं अकेले जीवन जीने के तरीके सिखाने होंगे।
विज्ञापन
1 of 5
बच्चा विदेश में पढ़ने की बात कहे तो मां को क्या करना चाहिए
- फोटो : Adobe stock
Link Copied
सोनम लववंशी
जब बच्चा स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके आगे अपने मन की इच्छा जाहिर करे और कहे, “मम्मी, मैं विदेश में पढ़ना चाहता हूं”, तो आपका भी दिल दो हिस्सों में बंट जाता है न? एक तरफ गर्व और हां कह देने की भावना, दूसरी तरफ चिंता और अकेलेपन का डर। यही वह घुमावदार रास्ता है, जहां मां होने के नाते आपको धैर्य, अनुभव और अपनी समझ से बच्चे के सपनों को केवल पूरा नहीं करना, बल्कि उसे सुरक्षित, सार्थक और उड़ान भरने योग्य भी बनाना है।
क्यों जाना है?
जब बच्चा विदेश में पढ़ने की इच्छा जताता है तो हर मां का पहला सवाल होना चाहिए, “तुम क्यों जाना चाहते हो?” यह शक नहीं, बल्कि दिशा तय करने का तरीका है। इस स्थिति में मां को बच्चे के शब्दों के पीछे छिपे सही कारणों को समझना होता है, जैसे कि बेहतर शिक्षा, किसी विषय को पढ़ने का जुनून, दुनिया देखने की चाह या दोस्तों की प्रेरणा। अक्सर बच्चे के हाव-भाव सब बता देते हैं, जिन्हें आपको भांपना है। इसलिए सबसे पहले कारण को जानें और फिर आगे बढ़ें।
Trending Videos
2 of 5
जानकारी इकट्ठा करें
- फोटो : Amar Ujala
जानकारी इकट्ठा करें
अगर आपका बच्चा विदेश में पढ़ाई को लेकर गंभीर है तो उसकी मदद करें। कोर्स के अनुसार उस देश का बेहतर विश्वविद्यालय चुनें, फीस, स्कॉलरशिप और रहने-खाने की व्यवस्था देखें। साथ मिलकर योजनाएं बनाएं और रिसर्च करें। अगर उसके पास पहले से योजना है तो उसे ध्यान से देखें और आवश्यक सुझाव जोड़ें। आपकी मदद उसे व्यवस्थित योजना बनाने में मदद कर सकती है।
डायरी में बजट बनाएं
इसके बाद आप फीस, रहने-खाने का खर्च, टिकट, इंश्योरेंस और सभी आर्थिक पहलुओं को एक डायरी में बजट की तरह तैयार करें। स्कॉलरशिप खोजें, बैंक लोन के तकनीकी पहलुओं को जानें और अपनी बचत पर नजर डालें। पूरी योजना इस तरीके से बनाएं, जिससे आर्थिक बोझ को संभाला जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
बच्चे को विदेश में पढ़ाई के लिए कैसे तैयार करें
- फोटो : freepik.com
भरोसे के साथ कुछ सीख
विदेश भेजना बच्चे को ऊंची शिक्षा दिलाना भर नहीं है। यह वह पल है, जब मां मानती है कि बच्चा बड़ा हो गया है। ऐसे में मन में सवाल उठना लाजिमी है कि बच्चे को खाना कौन खिलाएगा, नई भाषा और संस्कृति में कैसे रहेगा, बीमार पड़ेगा, तब कैसे अपनी देखभाल करेगा?
इन सब बातों को सोचकर आपको डरना नहीं है, बल्कि बच्चे पर भरोसा करना है। बेशक नई जगह की शुरुआत मुश्किल होगी, लेकिन आपका विश्वास उसे हिम्मत देगा। आप उसे समझाएं कि “परेशान हो तो फोन करना, रोना पड़े तो रो लेना, लेकिन रुकना नहीं।” आपका यह वाक्य उसे संतुलन, मजबूती और टूटने की इजाजत देगा, जो उसकी असली ताकत बनेगा।
4 of 5
बच्चा विदेश पढ़ने जाना चाहे तो क्या करें
- फोटो : freepik
जीवन कौशल सिखाएं
एक मां जानती है कि विदेश जाने से पहले बच्चे को सिर्फ दस्तावेज नहीं, बल्कि जीवन कौशल भी चाहिए, जैसे कि कपड़े धोना, खाना बनाना, पैसे संभालना, आत्मविश्वास और सही निर्णय लेने की समझ। आप भी उसे सिखाएं कि दाल कैसे धुलती है, सब्जी कैसे कटती है, भले बच्चा यह कहे कि उसे सब आता है। आखिर यही छोटी-छोटी बातें उसे विदेश में सही ढंग से जीवन जीने में मदद करेंगी।
विज्ञापन
5 of 5
नए ढंग से जीया जाए
- फोटो : Istock
नए ढंग से जीया जाए
करियर काउंसलर प्रवेन्द्र सिंह बिरला बताते हैं, बच्चों के करियर के असली एक्सपर्ट उनके माता-पिता होते हैं। इसलिए जब बच्चा विदेश जाने की इच्छा जताए तो सीधे मना करने के बजाय हर पहलू पर सोचें। अधिकतर माता-पिता आर्थिक कारणों या दूर हो जाने के डर से मना कर देते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें। यदि आप खर्च वहन नहीं कर सकतीं तो उसे शांत मन से स्थिति समझाएं और अन्य विकल्प बताएं। अगर पूरी योजना बन चुकी है तो उसे समझाएं कि नई जगह से जुड़े, मगर परिवारिक मूल्यों को हमेशा याद रखे। मुश्किलों में बेझिझक बात करे। आप उससे कभी यह न कहें कि “वह अकेले नहीं रह सकता।” ऐसी बातें मनोबल तोड़ती हैं। बच्चे की हर संभव मदद करें, ताकि उसके सपने टूटें नहीं।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।