Christmas Day 2025 Greeting Card: क्रिसमस डे 2025 आने वाला है। इस मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भेजकर पर्व मनाएं। क्रिसमस पर ग्रीटिंग कार्ड देने का भी चलन है। ग्रीटिंग कार्ड शुभकामनाओं से सजा एक शानदार नोट होता है, जो रंग बिरंगे कागज, खूबसूरत फूलों या पेंटिंग से सजा होता है। इसमें आकर्षक फॉन्ट में संदेश या शुभकामनाएं लिखी होती हैं। बाजार में क्रिसमस स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड्स की बहार आ गई है। अपनी पसंद के मुताबिक, कार्ड ले आएं और प्यार भरी पंक्तियों से प्रियजन को शुभकामना भेजें।
Christmas Day Greeting Card: क्रिसमस कार्ड पर लिखें ये प्यारे-प्यारे संदेश, दोस्तों का दिल जीत लेंगे आपके शब्द
Christmas Day 2025 Greeting Card: क्रिसमस डे ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने के लिए आकर्षक संदेश दिए जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने प्रियजन को शुभकामना दे सकते हैं या शब्दों से उनका दिल जीत सकते हैं।
-------
प्यार और सुकून का ये दिन है खास,
सभी को मुबारक हो क्रिसमस का त्योहार।
मैरी क्रिसमस
-------
----------
ईसा मसीह ने सांता के हाथ पैगाम भेजा है,
पांच दिन बाद नई उम्मीदों का साल भेजा है.
नए साल की पोटली में खुशियों का उपहार भेजा है,
मिलकर मनाओ क्रिसमस, ढेर सारा प्यार भेजा है।
मैरी क्रिसमस
----------
--------------
आपके जीवन में हमेशा बहार हो,
मैरी क्रिसमस और नया साल शानदार हो।
मैरी क्रिसमस
----------------
--------------
खुशियों से हो भरा जीवन तुम्हारा,
सफलताओं से चमके हर तारा।
क्रिसमस पर यही दुआ है हमारी,
हर दिन खुशहाल हो हमारा-तुम्हारा।
मैरी क्रिसमस
------------