सब्सक्राइब करें

Health Tips: व्रत के बाद महसूस हो रही है कमजोरी और थकान? डाइट में शामिल करें ये चार एनर्जी बूस्टर 'सूपरफूड्स'

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 03 Oct 2025 09:21 PM IST
सार

नवरात्रि के नौ दिन अब समाप्त हो चुके हैं। बहुत से लोग नौ दिनों के व्रत बाद कमजोरी महसूस करते हैं। ऐसे में डाइट में कुछ चीजें शामिल करके आप अपने इस कमजोरी और थकान को दूर कर सकते हैं। आइए इस लेख में हम ऐसे ही चार सुपरफुड्स के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Health Tips Feeling Weak and Tired After Fasting Add These Four Energy-Boosting Superfoods to Diet
व्रत के बाद एनर्जी के लिए क्या खाएं? - फोटो : Amar Ujala

Energy Boosting Superfoods: नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व अब समाप्त हो चुका है। नौ दिनों की पूजा, उपवास और साधना के बाद मन में भले ही शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है, लेकिन शरीर में कमजोरी, थकान और ऊर्जा की कमी महसूस होना एक आम बात है। इतने दिनों तक फलाहार या सीमित भोजन पर रहने के कारण अक्सर लोगों के शरीर में पोषक तत्वों और एनर्जी लेवल कम हो जाता है।



ऐसे में व्रत खोलते ही भारी या तला-भुना भोजन करना सेहत के लिए और भी हानिकारक हो सकता है। शरीर की खोई हुई ताकत वापस पाने और पाचन तंत्र पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना एनर्जी लेवल को बढ़ाने के लिए सही आहार का चुनाव करना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में ऐसे ही चार 'सूपरफूड्स' के बारे में जानते हैं, जिन्हें व्रत के बाद अपनी डाइट में शामिल करके आप तुरंत एनर्जी पा सकते हैं।

Trending Videos
Health Tips Feeling Weak and Tired After Fasting Add These Four Energy-Boosting Superfoods to Diet
केला - फोटो : Freepik.com

केला
व्रत के बाद शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने के लिए रोजाना दो केले खाना सबसे अच्छा तरीका है। यह ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सुक्रोज जैसे नेचुरल शुगर का एक बेहतरीन स्रोत है, जो तुरंत एनर्जी देता हैं। इसके अलावा केले में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है, जो उपवास के दौरान कम हुए इलेक्ट्रोलाइट्स के लेवल को संतुलित करने और मांसपेशियों की ऐंठन व थकान को दूर करने में मदद करता है। यह भोजन पचाने में भी बहुत आसान होता है।


ये भी पढ़ें- Fitness Alert: रनिंग करना फायदेमंद या जानलेवा? अध्ययन में हुए खुलासे ने बढ़ाई लोगों की टेंशन
विज्ञापन
विज्ञापन
Health Tips Feeling Weak and Tired After Fasting Add These Four Energy-Boosting Superfoods to Diet
curd - फोटो : Adobe stock

दही
नौ दिनों के व्रत के बाद पाचन तंत्र को दोबारा पटरी पर लाने के लिए दही एक 'सुपरफूड' की तरह काम करता है। यह एक प्राकृतिक प्रोबायोटिक है, जो आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाकर पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है। साथ ही यह प्रोटीन का भी एक अच्छा स्रोत है, जो शरीर को ताकत देने और मांसपेशियों की मरम्मत करने में मदद करता है। व्रत खोलने के बाद रोजाना एक कटोरी सादा दही खाना बेहद फायदेमंद है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: क्यों तनाव में हमें मीठा या जंक फूड खाने की अधिक इच्छा होती है, जानें क्या होता है 'इमोशनल ईटिंग'?
Health Tips Feeling Weak and Tired After Fasting Add These Four Energy-Boosting Superfoods to Diet
शकरकंद - फोटो : Freepik.com

शकरकंद
शकरकंद कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट का एक उत्कृष्ट स्रोत है, जो शरीर में धीरे-धीरे पचता है और लंबे समय तक टिकाऊ ऊर्जा प्रदान करता है। व्रत खोलने के बाद इसे खाने से ब्लड शुगर का लेवल अचानक नहीं बढ़ता और शरीर को निरंतर ऊर्जा मिलती रहती है। यह फाइबर और विटामिन ए से भी भरपूर होता है, जो पाचन और इम्यूनिटी दोनों के लिए अच्छा है। आप इसे उबालकर या भूनकर खा सकते हैं।

विज्ञापन
Health Tips Feeling Weak and Tired After Fasting Add These Four Energy-Boosting Superfoods to Diet
बादाम - फोटो : Adobe Stock
खजूर और बादाम
व्रत के बाद की कमजोरी को दूर करने के लिए खजूर और बादाम का मिश्रण एक शक्तिशाली उपाय है। खजूर नेचुरल शुगर और आयरन से भरपूर होता है, जो तुरंत ऊर्जा देता है और खून की कमी को दूर करने में मदद करता है। वहीं बादाम हेल्दी फैट, प्रोटीन और मैग्नीशियम का खजाना है, जो थकान से लड़ने में मदद करता है। 4-5 भीगे हुए बादाम और 2-3 खजूर खाने से आप तुरंत ऊर्जावान महसूस करेंगे।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed