सब्सक्राइब करें

Health Tips: कौन सा खाना 'अमृत', कौन सा 'जहर'? इन पांच अंगों के लिए डॉक्टर से जानें सबसे अच्छी और बुरी चीज

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 03 Oct 2025 09:21 PM IST
सार

Foods to Avoid For Kidney Health: हम दिनभर ऐसी कई चीजें खाते हैं जो हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, वहीं कई चीजें नुकसानदायक भी होती हैं। कुछ चीजें हमारे शरीर के विशेष अंगों को प्रभावित करती हैं। आइए इस लेख में डॉक्टर से इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
know from your doctor the best and worst foods for these five organs in hindi
आहार पर दें ध्यान - फोटो : Freepik.com

Best and Worst Foods For Organs: हम सभी एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीना चाहते हैं, लेकिन हमारी रोजमर्रा की आदतें और खान-पान अनजाने में ही शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा रहे होते हैं। हम अक्सर संपूर्ण स्वास्थ्य की बात करते हैं, पर यह भूल जाते हैं कि हमारे हर अंग, चाहे वह दिल हो, दिमाग हो या लिवर, की अपनी विशेष पोषण संबंधी जरूरतें होती हैं। कुछ खाद्य पदार्थ किसी अंग के लिए 'अमृत' समान होते हैं, तो वहीं कुछ चीजें 'धीमे जहर' की तरह काम कर सकती हैं।



अगर आपको यह पता चल जाए कि आपके दिल के लिए सबसे अच्छी और सबसे खराब चीज क्या है, या आपके लिवर को कौन सा भोजन सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है, तो आप अपने स्वास्थ्य की बेहतर योजना बना सकते हैं। इसी विषय पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर सलीम जैदी ने एक वीडियो में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, जिसमें उन्होंने पांच महत्वपूर्ण अंगों के लिए एक सबसे फायदेमंद और एक सबसे नुकसानदायक खाद्य पदार्थ के बारे में बताया है, जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए।

Trending Videos
know from your doctor the best and worst foods for these five organs in hindi
हृदय रोग, हार्ट अटैक - फोटो : adobe stock photos

हार्ट के लिए क्या है सबसे नुकसानदायक?
डॉक्टर जैदी के अनुसार भुजिया जैसी तली हुई और अत्यधिक नमक वाली चीजें दिल के लिए सबसे बड़ी दुश्मन हैं। इनमें मौजूद ट्रांस फैट और नमक, बैड कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को बढ़ाते हैं, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

आप भुजिया के बजाय बेसन का चीला का सेवन कर सकते हैं। यह प्रोटीन और फाइबर का एक बेहतरीन स्रोत है। इसे बहुत कम तेल में बनाया जाता है और यह पचने में भी आसान है। इसका सेवन करने से दिल स्वस्थ रहता है और वजन भी नियंत्रित रहता है।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dr. Saleem Zaidi (@drsaleem4u)


विज्ञापन
विज्ञापन
know from your doctor the best and worst foods for these five organs in hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock

मस्तिष्क के लिए क्या है सबसे नुकसानदायक?
बाजार में मिलने वाले ज्यादातर रिफाइंड तेल (जैसे सोयाबीन, सूरजमुखी) ओमेगा-6 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं। इनका अत्यधिक सेवन शरीर और मस्तिष्क में सूजन को बढ़ाता है, जो याददाश्त और एकाग्रता के लिए हानिकारक है।

आपने देखा होगा अखरोट की बनावट दिमाग जैसी होती है। कई शोध के अनुसार मस्तिष्क के लिए अखरोट और इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड का खजाना है। ओमेगा-3 सूजन को कम करता है और मस्तिष्क की कोशिकाओं को स्वस्थ रखकर याददाश्त को तेज करता है।

ये भी पढ़ें- Fitness Alert: रनिंग करना फायदेमंद या जानलेवा? अध्ययन में हुए खुलासे ने बढ़ाई लोगों की टेंशन

know from your doctor the best and worst foods for these five organs in hindi
आंखें - फोटो : Adobe Stock Images

आंखें के लिए क्या है सबसे नुकसानदायक?
डॉक्टर जैदी बताते हैं कि रोजाना खाई जाने वाली चीनी आपके आंखों की रोशनी के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यह सिर्फ मिठाई तक सीमित नहीं है, बल्कि चाय, कॉफी और अन्य खाद्य पदार्थों में डाली जाने वाली चीनी भी शामिल है। अत्यधिक चीनी आंखों की नाजुक रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाती है, जिससे उम्र के साथ नजर कमजोर होने और डायबिटिक रेटिनोपैथी का खतरा बढ़ता है।

आंखों के लिए सबसे अच्छा गाजर होता है। यह बीटा-कैरोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है, जिसे हमारा शरीर विटामिन A में बदलता है। विटामिन A आंखों की रोशनी, खासकर रतौंधी से बचाने के लिए अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें- Alert: भारतीय बच्चों में देखी जा रही इन दो पोषक तत्वों की भारी कमी, 10% किशोर प्री-डायबिटीज की गिरफ्त में

विज्ञापन
know from your doctor the best and worst foods for these five organs in hindi
किडनी - फोटो : Freepik.com

किडनी के लिए क्या है सबसे नुकसानदायक?
फ्रेंच फ्राइज जैसे फास्ट फूड्स आपके सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। आलू अपने आप में खराब नहीं है, लेकिन जब इसे डीप फ्राई करके उस पर बहुत सारा नमक डाल दिया जाता है, तो यह किडनी के लिए हानिकारक हो सकता है। अत्यधिक नमक और तेल किडनी पर खून को छानने के लिए अतिरिक्त दबाव डालते हैं।

इसलिए आपके किडनी को स्वस्थ्य रखना चाहते हैं तो उबला हुआ आलू खा सकते हैं। ये पोटेशियम का एक अच्छा स्रोत है, जो शरीर में सोडियम के स्तर को संतुलित करने में मदद करता है। इसे बिना नमक के खाना किडनी के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed