Over Exercise Symptoms: आज के समय बहुत से लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी है। अधिकतर लोग अब अच्छी सेहत को प्राथमिकता देते हैं और इसे लंबी उम्र के लिए एक निवेश के तौर पर देखते हैं। मगर कुछ लोग इसी जुनून में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जैसे वे अपनी क्षमता से अधिक मेहनत वाली कसरत करने लगते हैं।
Health Tips: जिम करने के बावजूद बनी रहती है थकान, कहीं आप जरूरत से ज्यादा तो नहीं कर रहे हैं वर्कआउट
Workout Warning Signs: हमारे समाज ये आम धारणा है कि जो लोग रोज एक्सरसाइज करते हैं उनकी सेहत अच्छी रहती है, जो की सच भी है। अक्सर कुछ लोगों को वर्कआउट करने के बाद भी कई थकान और आलस बनी रहती है। इसके पीछे का एक बड़ा कारण अधिक वर्कआउट हो सकता है, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।
लगातार थकान और नींद की समस्या
ओवरट्रेनिंग का सबसे स्पष्ट संकेत है लगातार थकान बने रहना, जो आराम करने के बाद भी दूर नहीं होती। भले ही आप पूरी रात सोएं, इस स्थिति में आप सुबह तरोताजा महसूस नहीं करेंगे। इसके साथ ही कई लोगों को नींद न आने की शिकायत भी होने लगती है, या उनकी नींद बार-बार टूटती है। यह इसलिए होता है क्योंकि बढ़ा हुआ कोर्टिसोल हार्मोन तंत्रिका तंत्र को अति-सक्रिय रखता है, जिससे शरीर आराम नहीं कर पाता है।
ये भी पढ़ें- Health Alert: कमर पर बढ़ते फैट के साथ बढ़ जाता है बांझपन का खतरा, आप भी हो जाएं अलर्ट
जोड़ों का दर्द और बार-बार चोट लगना
ज्यादा कसरत करने से आपकी मांसपेशियां और जोड़ ठीक होने से पहले ही फिर से तनाव में आ जाते हैं। इसके कारण आपको बिना वजह जोड़ों में और पुराने घावों वाली जगह पर दर्द महसूस हो सकता है। बार-बार छोटे-छोटे मांसपेशियों का खिंचाव या चोट लगना भी ओवरट्रेनिंग का संकेत हो सकता है। इस स्थिति में शरीर को रिकवरी का समय देना बहुत जरूरी है, वरना यह चोट गंभीर रूप भी ले सकती है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: गन्ने के गुड़ से कितना अलग होता है ताड़ का गुड़, आपके लिए कौन-सा है अधिक फायदेमंद?
इम्यूनिटी का कमजोर होना
जरूरत से ज्यादा व्यायाम आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को सीधा नुकसान पहुंचाता है। जब शरीर लगातार तनाव में रहता है, तो वह संक्रमण से लड़ने वाले सफेद रक्त कोशिकाओं को कम बना पाता है। यही वजह है कि आप बार-बार सर्दी-जुकाम, फ्लू या छोटे-मोटे संक्रमण की चपेट में आने लगते हैं। यह बताता है कि आपके शरीर की इम्यूनिटी खराब है और आपको तुरंत इसपर काम करने की जरूरत है।
ओवरट्रेनिंग से मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। आपको अचानक चिड़चिड़ापन, गुस्सा, या उदास महसूस हो सकता है। साथ ही जिम में आपकी परफॉर्मेंस में सुधार आने के बजाय, गिरावट आने लगती है, आप उतना वजन नहीं उठा पाते या उतनी तेज नहीं दौड़ पाते, जितना आप पहले करते थे। यदि ये संकेत दिखें, तो अपने वर्कआउट की अवधि और तीव्रता तुरंत कम कर दें।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।