सब्सक्राइब करें

Health Tips: जरूरत से ज्यादा चाय-कॉफी पीने की आदत से परेशान हैं? आदत सुधारने के लिए अपनाएं ये उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 27 Jan 2026 03:36 PM IST
सार

Caffeine Addiction Recovery: अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ लोगों को चाय या कॉफी पीने की आदत होती है। मगर ध्यान देने वाली बात यह है कि जरूरत से ज्यादा कैफीन का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
How to Overcome Tea and Coffee Addiction: Effective Tips to Reduce Caffeine Intake Naturally
tea - फोटो : Adobe stock

How To Stop Drinking Too Much Tea: आज के आधुनिक दौर में बहुत से लोगों को चाय या कॉफी पीने की आदत होती है। वैसे तो सीमित मात्रा में चाय या कॉफी का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। मगर जिन लोगों को जरूरत से ज्यादा कैफीन का सेवन करने की आदत होती है, उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हेल्थ एक्सर्ट्स का भी मानना है कि चाय-कॉफी पीने की आदत जब लत में बदल जाती है तो शरीर कई बीमारियों का घर बन सकता है।



दरअसल, कैफीन एक 'साइकोएक्टिव' पदार्थ है जो सीधे हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। अत्यधिक सेवन से एड्रिनल ग्रंथियों पर दबाव पड़ता है, जिससे कोर्टिसोल (तनाव हार्मोन) बढ़ जाता है। यही वजह है कि नींद न आना, बेचैनी, एसिडिटी और हृदय गति का अनियमित होना जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं।

ऐसे में बहुत से लोग अधिक कैफीन के सेवन को कंट्रोल करना चाहते हैं। इस आदत को अचानक छोड़ना मुश्किल हो सकता है, लेकिन सही रणनीतियों और कुछ हेल्दी विकल्पों की मदद से इस लत को धीरे-धीरे कंट्रोल किया जा सकता है। इन आदतों को सुधारना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता है।

Trending Videos
How to Overcome Tea and Coffee Addiction: Effective Tips to Reduce Caffeine Intake Naturally
Tea - फोटो : Adobe stock

कैफीन की लत छुड़ाने के लिए धीरे-धीरे कटौती करना क्यों जरूरी है?
कैफीन की लत को अचानक छोड़ना बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकता है इसलिए चाय-कॉफी को अचानक बंद करने से चिड़चिड़ापन और गंभीर सिरदर्द हो सकता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि आप अपने कप का आकार छोटा करें साथ ही आप जितने बार भी दिनभर में चाय पीते हों उसे एक-एक करके कम करें।

उदाहरण के लिए अगर आप दिन में 5 कप पीते हैं, तो उसे 3 पर लाएं। यह 'ग्रैजुएल रिडक्शन' तकनीक आपके मस्तिष्क को कम कैफीन में तालमेल बिठाने का समय देती है, जिससे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव कम पड़ता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: महिलाओं की सेहत के लिए खतरे की घंटी, आपकी ये छोटी सी लापरवाही बन सकती है बड़ी मुसीबतों का कारण
 
विज्ञापन
विज्ञापन
How to Overcome Tea and Coffee Addiction: Effective Tips to Reduce Caffeine Intake Naturally
tea - फोटो : Adobe stock

चाय-कॉफी की तलब होने पर क्या करें?
जब भी चाय की तीव्र इच्छा हो, तो शरीर को विकल्प दें। हर्बल टी, जैसे तुलसी, अदरक या कैमोमाइल चाय एक बेहतरीन चुनाव है। ये न केवल कैफीन मुक्त हैं, बल्कि शरीर को डिटॉक्स भी करती हैं। अगर आप कॉफी के शौकीन हैं, तो 'डिकैफ' कॉफी या भुने हुए चने का सत्तू ड्रिंक आजमा सकते हैं। इस सब के साथ पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है, क्योंकि कई बार प्यास को हम कैफीन की तलब समझ लेते हैं।


ये भी पढ़ें- Diabetes: आपको कभी टाइप-2 डायबिटीज होगा या नहीं? लक्षण दिखने से कई साल पहले ही चल जाएगा इसका पता
 
How to Overcome Tea and Coffee Addiction: Effective Tips to Reduce Caffeine Intake Naturally
tea - फोटो : Adobe stock

नींद और खान-पान में सुधार से इस लत पर कैसे काबू पाएं?
अधूरी नींद कैफीन की लत का सबसे बड़ा कारण है। जब आप 7-8 घंटे की गहरी नींद लेते हैं, तो शरीर को चाय-कॉफी की जरूरत कम महसूस होती है। साथ ही, प्रोटीन वाला नाश्ता करने से आपका शुगर लेवल स्थिर रहता है, जिससे दिन भर होने वाली थकान और 'क्रैविंग्स' कम होती हैं। मैग्नीशियम युक्त खाद्य पदार्थ जैसे बादाम और कद्दू के बीज नसों को शांत रखने में मदद करते हैं।

विज्ञापन
How to Overcome Tea and Coffee Addiction: Effective Tips to Reduce Caffeine Intake Naturally
ऑफिस में चाय-कॉफी का सीमित मात्रा में करें - फोटो : Freepik.com

इच्छाशक्ति और अनुशासन ही स्थायी समाधान है
कैफीन की लत से मुक्ति आपके पाचन, त्वचा और मानसिक स्वास्थ्य में बड़ा सुधार ला सकती है। अक्सर कुछ लोग अनजाने में एनर्जी के लिए एक ऐसी चीज पर निर्भर हो रहे हैं जो अंदर से हमें खोखला कर रही है। ऐसे में संयम बरतें, अपनी ग्रोथ को ट्रैक करें और याद रखें कि स्थायी ऊर्जा संतुलित आहार और योग से आती है, न कि कैफीन के कप से। इसलिए अपनी सेहत को प्राथमिकता देना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed